उत्‍तर प्रदेश: चुनाव से पहले बीजेपी ने बनाया राजनैतिक ‘सर्जिकल स्‍ट्राइक’ का प्‍लान

0
होर्डिंग पर सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय लूटने के बाद अब उत्तर प्रदेश में बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक को नये तरह से भुनाने का प्लान लेकर आई है।
बीजेपी उत्‍तर प्रदेश के सैन्‍य परिवारों तक दिवाली की बधाई पहुंचाने की तैयारी कर रही है। सितंबर में हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक्‍स के बाद बीजेपी ने यूपी के हर वर्तमान सैनिक और पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवान के घर पहुंचने का इरादा बनाया है।
जबकि इकाॅनमिक टाइम्‍स ने पार्टी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि राज्‍य बीजेपी प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य के हस्‍ताक्षर वाला एक पत्र उत्‍तर प्रदेश के उन सभी घरों में भेजा जाएंगे जहां का कोई सदस्‍य सुरक्षा बलों में शामिल है।
जनसत्ता की खबर के अनुसार ज्ञात हो कि इससे पहले पीएम मोदी ने देश की जनता से इस दिवाली पर जवानों को संदेश देने की अपील की भी की थी और इसके लिए सरकार की और एक हैशटेग भी जारी किया गया है। खबर के अनुसार बीजेपी कार्यकर्ताओं की और से दिवाली संदेश पहुंचाने हेतु सैनिको के घर का एक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है।
Previous articleHusband stabs wife to death inside car in south Delhi
Next articleRSS समर्थक पत्रिका ने करण जौहर पर लगाया ‘सुविधानुसार देशभक्त’ होने का आरोप