“अंजना ओम कश्यप जी मुझे मेरा काम मत सिखाइए”, आजतक के लाइव टीवी डिबेट में एंकर पर भड़के पवन खेड़ा

0

राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले चुनाव से पहले राज्य में इन दिनों राजनीति गरमा गई हैं। प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि कर्नाटक और मध्‍य प्रदेश की तर्ज पर राजस्‍थान की कांग्रेस सरकार को भी अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। राजस्थान की मौजूदा परिस्थितियों को लेकर समाचार चैनल आजतक पर एक डिबेट शो हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अंजना ओम कश्यप

इस कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार और आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप होस्ट कर रहीं थी और पैनल में थे कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा व भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया। डिबेट के दौरान अंजना ओम कश्यप और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के बीच तीखी बहस हो गई। बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता गौरव भाटिया भी मौजूद थे, लेकिन वायरल वीडियो क्लिप में वह कुछ बोलते हुए नजर नहीं आ रहे है। लाइव टीवी डिबेट में बहस का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, कार्यक्रम में पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्रियों की बैठक में जो पीएम भीलवाड़ा (राजस्थान) मॉडल की बात करता है, उसकी सरकार अस्थिर की जा रही है। कोरोना संकट के बीच ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएलए (चीन की आर्मी) नहीं संभाल पा रहे हो और एमएलए खरीदने चले हो। उनसे कोई सवाल नहीं पूछा, उलटा हमसे पूछ रहे कि विधायकों को क्यों छिपाकर रखा है। पवन खेड़ा ने कहा, ‘क्यों ना रखे, हमारी सरकार है। हम बचाएंगे और चुनी हुई सरकार है। मजाक बना रखा है।’

तभी एंकर अंजना ओम कश्यप ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा कि टॉपिक पर जवाब दो। इस पर पवन खेड़ा खासे नाराज हो गए और कहा कि टॉपिक पर ही हूं और आप भी टॉपिक पर ही रहा कीजिए। आपका टॉपिक सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को मजबूती देना है। आपका कोई और टॉपिक नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने एंकर पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जमीन पर कोई कब्जा कर रहा हो। आपको देश की जमीन पर बचाने से कोई मतलब नहीं है। आपको सरकार की कहीं निंदा ना हो जाए, इसको बचाना है। देश के साथ मजाक मत करिए।

वीडियो में दिख रहा है कि पवन खेड़ा तेज आवाज में आगे कहते है, विपक्ष से सवाल पूछना काफी आसाना है। जिसपर अंजना ओम कश्यप ने कहा कि राजस्थान में आप सत्ता में हैं। इसपर पवन खेड़ा कहते हैं कोरोना काल में भी भाजपा हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है तो हम अपने विधायक क्यों ना छिपाए…। कांग्रेस नेता ने यहां तक कह दिया कि ‘अंजना ओम कश्यप जी मर्यादा में रहिए… हमें हमारा काम मत सिखाइए।’ बहसबाजी में अंजना ओम कश्यप ने कहा आप मीडिया पर सवाल मत उठाइए… ये मर्यादा हमने बनाई है आपने नहीं। आपका काम का हमारे सवाल का जवाब देना…। जिसके बाद दोनों के बीच हिम्मत को लेकर बहस हो गई।

देखें वीडियो

Previous articleमहंगाई की मार: लगातार छठे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आज का रेट
Next articleतापसी पन्नू ने कविता के जरिए साझा किया प्रवासी मजदूरों का दर्द, वीडियो वायरल