बिहार: RSS सहित 19 हिंदुवादी संगठनों की कथित तौर पर जानकारी जुटा रही पटना पुलिस

0

बिहार में पुलिस की स्पेशल ब्रांच के एसपी के नाम का एक पुराना लेटर सामने आया है, जिस पर अब मामला गरमाता जा रहा है। चिट्ठी में कथित तौर पर पटना पुलिस की स्पेशल ब्रांच के एसपी ने डिप्टी एसपी को आदेश दिया है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और अन्य हिंदुत्व संगठनों की पूरी जानकारी इकट्ठा करके उन्हें जल्द से जल्द सौंपी जाए।

पटना

पटना पुलिस की स्पेशल ब्रांच के एसपी के नाम से यह पत्र सभी क्षेत्रीय पुलिस उपाधीक्षकों, सभी जिला विशेष शाखा पदाधिकारियों के साथ-साथ कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भेजा गया है। इस पत्र में कहा गया है कि वे हिंदू संगठनों के नाम, पता और व्यवसाय जैसी जानकारी इकट्ठा करके उन्हें भेजें। यह पत्र 28 मई 2019 को लिखा गया था।

पत्र में लिखा गया है कि सभी अधिकारी आरएएसएस और उसके सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों (अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और अन्य) के नाम/पता/मोबाइल नंबर और व्यवसाय के बारे में जानकारी दें। पत्र में कहा गया है कि ये जानकारियां एक हफ्ते के अंदर भेजी जाएं। एसपी ने अपने आदेश में लिखा है कि इस मांग को अतिआवश्यक समझा जाए।

इन संगठनों में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण समिति, धर्म जागरण समन्वय समिति, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, हिंदू राष्ट्र सेना, राष्ट्रीय सेविका समिति, शिक्षा भारती, दुर्गा वाहिनी, स्वदेशी जागण मंच, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय रेलवे संघ और शिक्षक महासंघ जैसे 19 संगठनों का नाम शामिल है।

 

Previous article#SareeTwitter की खुमारी में अब प्रियंका गांधी की हुई एंट्री, शेयर की शादी की 22 साल पुरानी तस्वीर
Next articleकर्नाटक संकट: बागी विधायकों के इस्तीफे के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- इस्तीफों पर स्पीकर ही करेंगे फैसला