भारत-पाकिस्तान के बीच शांति और सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से दोनों देशों के बच्चों के लिये ‘एक्सचेंज फॉर चेंज’ कार्यक्रम के तहत आने वाले 60 पाकिस्तानी छात्रों का भारत दौरा रद्द कर दिया गया है। इसके पीछे अहम वजह उरी हमले के बाद दोनों देशों के बीच उपजा तनाव है।
यह कार्यक्रम दिल्ली स्थित एक गैर सरकारी संगठन रूट्स टू रूट्स आयोजित करता रहा है।
भाषा की खबर के अनुसार, संगठन के संस्थापक राकेश गुप्ता ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘करीब 60 पाकिस्तानी छात्रों को 25 सितंबर को भारत का दौरा करना था। वे यहां तीन दिवसीय ‘एक्सचेंज फॉर चेंज’ कार्यक्रम भाग लेने आने वाले थे लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए हमने यह दौरा रद्द कर दिया है।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि बच्चों के वीजा इत्यादि संबंधी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी थीं लेकिन फिलहाल इसे रद्द कर दिया गया है।