बीजेपी शासित राज्य मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं किस कदर बेहाल हैं, उसका ताजा मामला ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में देखने को मिली है। कमलाराजा अस्पताल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में रविवार(29 अक्टूबर) की रात गर्भवती महिलाओं को गलत इंजेक्शन लगाने से करीब 50 महिलाओं की हालत बिगड़ गई।
समाचार एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, एक महिला का आरोप है कि जैसे ही उसे इंजेक्शन लगा, उसे ठंड लगने लगी और सिर दर्द होने लगा। बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लगने के बाद महिलाओं को बुखार आ गया।
परिजनों की शिकायत के बाद महिलाओं की बिगड़ती हालत को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने कुछ पीड़ितों को आईसीयू में भर्ती किया है।
The staff gave me injections. I have been feeling very cold & experiencing headache ever since: Woman admitted in the hospital pic.twitter.com/KiqIzlfJbQ
— ANI (@ANI) October 30, 2017
वहीं कुछ परिजनों का आरोप है कि स्टॉफ नर्स से जब इस बात की शिकायत की गई तो उसने यह कह कर बात टाल दी कि इंजेक्शन लगने के बाद ऐसा होता है। महिलाओं की स्थिति पर अस्पताल प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है।
दरअसल, कमलाराजा अस्पताल में रात के वक्त पोस्ट ऑपरेटिव, वार्ड में भर्ती प्रसूताओं को ‘एमपी सिलन’ एंटी बायोटिक इंजेक्शन लगाया गया था। जिसके बाद महिलाओं को तेज बुखार और सिर दर्द होने लगा। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।
आनन-फानन में अस्पताल अधीक्षक मौके पर पहुंचे और महिलाओं को आईसीयू में शिफ्ट करवाया। वहीं अस्पताल अधीक्षक ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है। लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि अब दोषियों पर कब और क्या कार्रवाई होती है।