दिल्‍ली: करोलबाग के होटल में आयकर विभाग के छापे में बरामद हुए 3.25 करोड़ के पुराने नोट

0

देश के विभिन्न भागों के नए नोटों की बरामदगी का सिलसिला जारी है। दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक विशेष सूचना के बाद आयकर विभाग की टीम के साथ शहर के करोलबाग इलाके में होटल में छापा मारा।

दिल्ली पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की टीम ने साथ मिलकर मारा था। वहां से 3.25 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं।

जानकारी मिली है कि यह पैसा हवाला कारोबारी का है। जिन लोगों के पास यह पैसा मिला वह पूछताछ में इस बात का जवाब नहीं दे पाए थे कि इतना पैसा कहां से आया है।

Rs 3.24 crore seized in old currency from a hotel in Delhi (Pic: ANI)

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, पुलिस के मुताबिक होटल के दो कमरों में 5 लोग रुके हुए थे जिनमें में अंसारी अबजर, फजल खान, अंसारी आफान मुंबई के हैं जबकि लड्डू राम और महावीर सिंह राजस्‍थान के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ में पता चला कि ये पैसा मुंबई से आया है और वहीं के एक बड़े हवाला ऑपरेटर का है।

पकड़े गए लोगों का कहना है कि वो केवल पैसा लाने और ले जाने का काम करते हैं। अब पुलिस पता लगाने में जुटी है कि यह पैसा आगे कहां जाना था। क्राइम ब्रांच की टीम ने सभी 5 लोगों कोहिरासत में ले लिया है. खास बात यह है जो 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट पकड़े गए हैं इनकी पैकिंग कुछ इस तरह के वायर और टेप से की गई थी कि यह एयरपोर्ट की एक्‍सरे मशीन की जांच से भी निकाल कर आ गए।

Previous articleDelhi: Rs 3.25 crore in old notes seized from Karol Bagh hotel
Next articleEXCLUSIVE: Modi govt pays over 6,000 crore to nearly 20 lakh veterans in OROP