मशहूर टीवी शो नच बलिए के सीजन-8 में जज की भूमिका निभा रहे टेरेंस लुईस को उस समय शर्मिन्दगी का सामना करना पड़ा जब वह सोनाक्षी सिन्हा के सामने अपने डांस मूव दिखा रहे थे। नाचते-नाचते अचानक से टेरेंस की पैंट उधड़ गई जिसको समझते हुए उन्होंने तुरन्त ही कवर कर लिया लेकिन सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो गया।
टेरेंस को कई डांस के शो में बतौर जज देखा जा चुका है। इस बार वह मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ नच बलिए की सीजन 8 में दिख रहे है। शो के दौरान सोनाक्षी द्वारा रिक्वेस्ट करने के बाद उन्होंने अपना डांस शुरू ही किया था कि अचानक से उनकी पैंट फट गई। लेकिन वह शो से इस तरह बाहर हुए कि किसी को उनकी इस बात का पता न चलें।
Opps moment!! Wardrobe malfunction on the sets of #NachBaliye8 @terencehere @sonakshisinha @karantacker @SanamJohar #SanayaIrani @StarPlus pic.twitter.com/0ZHEmDyZDU
— India Forums (@indiaforums) May 24, 2017
हालांकि कई बार ऐसा भी देखा गया है कि कई जज पापूलर होने की वजह से इस प्रकार के स्टंट करते है। हालांकि यह अभी नहीं कहा जा सकता कि ये सब उन्होंने जानबुझकर किया या यह सब स्वाभाविक था।