उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को अवैध बूचड़खाने का विरोध कर रहे लोगों से पुलिस की झड़प हो गई है। इस झड़प मे एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बुलंदशहर के डीएम अनुज झा ने इंस्पेक्टर की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि शहर में अवैध बूचड़खानों का विरोध कर रहे लोगों से झड़प में इंस्पेक्टर की मौत हो गई है।
District Magistrate Bulandshahr Anuj Jha: One police inspector dead during a clash with people protesting against illegal slaughterhouses in Bulandshahr pic.twitter.com/4x2DVB8WuE
— ANI UP (@ANINewsUP) December 3, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुलंदशहर के स्याना गांव में कुछ लोग अवैध स्लॉटर हाउस का विरोध कर रहे थे। गुस्साए लोगों को समझाने के लिए पुलिस पहुंची, लेकिन लोग और भड़क गए और हिंसा पर उतारू हो गए। इस दौरान भीड़ में से किसी ने गोली चला दी, जिसमें से एक गोली वहां मौजूद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को लग गई। जिससे उनकी मौत हो गई, c मृतक इंस्पेक्टर एटा जिले के रहने वाले थे। आसपास के जिलों की फोर्स बुलंदशहर की ओर रवाना हो गई है।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक वैन और कई वाहनों को आग लगा दी। इसी दौरान भीड़ की ओर से जमकर पथराव किया गया। घटनास्थल पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
A police officer was killed in mob violence in Bulandshahr, UP after local outfits first stage jam and then go on a rampage angered by alleged discovery of parts of a dead cow. More details coming in, police on the spot.@the_hindu
Special arrangement pic.twitter.com/Otl9YWX5xX
— Omar Rashid (@omar7rashid) December 3, 2018
#बुलंदशहर : इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, पत्थर नहीं गोली लगने से हुई इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मौत, खेत में खड़ी पुलिस जीप में इंस्पेक्टर को मारी गई गोली, दंगाईयों ने गोली मारने के बाद बनाया वीडियो. @bulandshahrpol @Uppolice @dgpup @OP_Singh83 pic.twitter.com/i6c9cpnBq1
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 3, 2018