बुलंदशहर में अवैध बूचड़खाने को लेकर दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों ने की पत्थरबाजी और गोलीबारी, एक पुलिसकर्मी की मौत

0

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को अवैध बूचड़खाने का विरोध कर रहे लोगों से पुलिस की झड़प हो गई है। इस झड़प मे एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बुलंदशहर के डीएम अनुज झा ने इंस्पेक्टर की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि शहर में अवैध बूचड़खानों का विरोध कर रहे लोगों से झड़प में इंस्पेक्टर की मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुलंदशहर के स्याना गांव में कुछ लोग अवैध स्लॉटर हाउस का विरोध कर रहे थे। गुस्साए लोगों को समझाने के लिए पुलिस पहुंची, लेकिन लोग और भड़क गए और हिंसा पर उतारू हो गए। इस दौरान भीड़ में से किसी ने गोली चला दी, जिसमें से एक गोली वहां मौजूद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को लग गई। जिससे उनकी मौत हो गई, c  मृतक इंस्पेक्टर एटा जिले के रहने वाले थे। आसपास के जिलों की फोर्स बुलंदशहर की ओर रवाना हो गई है।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक वैन और कई वाहनों को आग लगा दी। इसी दौरान भीड़ की ओर से जमकर पथराव किया गया। घटनास्‍थल पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। मौके पर भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Previous articleVIDEO: …जब अंबानी परिवार के सामने ही शख्स ने की Jio की शिकायत, कहा- ‘सर जियो चल नहीं रहा है’, देखिए मुकेश अंबानी का रिएक्शन
Next articleइस्तीफे के बढ़ते दबाव के बीच बैकफुट पर आए नवजोत सिंह सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह को बताया ‘पिता तुल्य’, कहा- सीएम से मिल मुद्दा सुलझा लूंगा