राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में शुरू किए गए भारत के पहले सत्याग्रह ‘चंपारण सत्याग्रह’ के आज 100 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (10 अप्रैल) को बिहार में है। पीएम मोदी के बिहार जाने पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जोरदार तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि, ‘पीएम मोदी जी आज बिहार आ रहे है लेकिन भीड़ जुटाने के लिए स्वच्छाग्राही के नाम पर यूपी, राजस्थान और गुजरात से लोग बुलाए गए है।’
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘पीएम मोदी जी आज बिहार आ रहे है लेकिन भीड़ जुटाने के लिए स्वच्छाग्राही के नाम पर यूपी, राजस्थान और गुजरात से लोग बुलाए गए है।’ साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘ना बिहारियों को नीतीश कुमार और भाजपा पर यक़ीन रहा और ना इनको बिहारियों पर।’
पीएम मोदी जी आज बिहार आ रहे है लेकिन भीड़ जुटाने के लिए स्वच्छाग्राही के नाम पर यूपी, राजस्थान और गुजरात से लोग बुलाए गए है।
ना बिहारियों को नीतीश कुमार और भाजपा पर यक़ीन रहा और ना इनको बिहारियों पर।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2018
वहीं, उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, ‘नीतीश जी बतायें जनादेश की डकैती करने और बीजेपी को चोर दरवाज़े से सरकार में घुसाने के बाद केंद्र सरकार से बिहार को क्या-क्या विशेष फ़ायदा हुआ है सिवाय दंगों के?’ साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘जनादेश को धोखा देकर उनकी शरण में लौटे है तो उनसे हुए लाभ का बिंदुवार जवाब मुख्यमंत्री जी जनता आपसे मांग रही है।’
नीतीश जी बतायें जनादेश की डकैती करने और बीजेपी को चोर दरवाज़े से सरकार में घुसाने के बाद केंद्र सरकार से बिहार को क्या-क्या विशेष फ़ायदा हुआ है सिवाय दंगों के?
जनादेश को धोखा देकर उनकी शरण में लौटे है तो उनसे हुए लाभ का बिंदुवार जवाब मुख्यमंत्री जी जनता आपसे माँग रही है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2018
वहीं, तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, ‘प्रधानमंत्री जी, आपकी और नीतीश जी की नूरा कुश्ती में बिहार में विकास ठप्प है। विगत जुलाई से बिहार में विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगी है। हर सेकंड शह और मात का खेल चलता रहता है। नीतीश जी को तो जनता हरा देगी। आप बस डबल इंजन की सरकार में बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दे दिजीए।’
प्रधानमंत्री जी,
आपकी और नीतीश जी की नूरा कुश्ती में बिहार में विकास ठप्प है। विगत जुलाई से बिहार में विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगी है।हर सेकंड शह और मात का खेल चलता रहता है। नीतीश जी को तो जनता हरा देगी।आप बस डबल इंजन की सरकार में बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दे दिजीए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2018
बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का बड़े गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें लाल गुलाब दिया और फिर उन्हें गले लगाया।