वीडियो: पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर की पीएम मोदी को धमकी कहा, शोलों से न खेलो जल जाओगे

0

सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में पाकिस्तानी न्यूज एंकर पीएम नरेन्द्र मोदी को धमकी देती नजर आ रही हैं।  इस वीडियो में पाकिस्तानी न्यूज एंकर पीएम मोदी को धमकाते हुए कहती है कि ‘आपको कितनी बार समझाया है शोलों से न खेलो जल जाओगे, बारूद से न खेलो नेस्तानाबूद हो जाओगे। हम नहीं चाहते कि लोग किताबों में पढ़ें, ‘एक था भारत एक था मोदी।’

इसके साथ ही न्यूज एंकर बोल रही है कि ‘ना मान होगा, ना हनुमान और न ही कोई शक्तिमान’। कहा जा रहा है कि इस वीडियो को पाकिस्तानी मूल के लेखक तारेक फतह ने शेयर किया है। उसके बाद से यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। न्यूज़ एंकर शायरी की जबान में भारत और पीएम मोदी को धमकी दे रही हैं।

पीएम मोदी को धमकी देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह वीडियो किस चैनल का है और पीएम मोदी को धमकी देने वाली एंकर का क्या नाम है।

https://youtu.be/j6bOndmJJ3U

Previous articleJayant Yadav scores maiden Test century, Virat Kohli slams year’s third 200
Next articleपंजाब में ‘आप’ की सरकार बनी तो सुखबीर सिंह बादल की कुर्सी पर बैठेगा दलित : केजरीवाल