ABVP के नवनिर्वाचित डीयू अध्यक्ष अंकिव बसोया की ‘फर्जी’ निकली डिग्री, यूजर्स ने PM मोदी और स्मृति ईरानी से जोड़कर कसा तंज

0

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को बड़ा झटका लगा है। हाल ही में हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के चुनाव जीतकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष बने अंकिव बसोया की डिग्री कथित तौर पर फर्जी पाई गई है। बता दें कि अंकिव ने 1744 मतों के अंतर से अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। अंकिव बसोया की डिग्री पर कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने सवाल उठाए हैं।

टाइम्स नाउ के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष अंकिव बसोया ने डीयू में एडमिशन के लिए फर्जी प्रमाण पत्र का उपयोग किया। रिपोर्ट के मुताबिक, एनएसयूआई ने दावा किया है कि उनके संगठन के तमिलनाडु के छात्रों ने थ‌िरुवल्लुवर यूनिवर्सिटी से अंकिव बसोया की मार्कशीट और प्रमाण पत्र की जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में थ‌िरुवल्लुवर यूनिवर्सिटी ने एक कागजात उपलब्‍ध कराया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वविद्यालय ने कहा है कि जिस मार्कशीट की जानकारी मांगी गई वह एक फर्जी मार्कशीट है। एनएयूआई का दावा है कि अंकित ने गलत मार्कशीट देकर डीयू में एडमिशन ले लिया था। हालांकि अंकित बसोया ने इसका खंडन किया है।

उन्होंने टाइम्स नाऊ को दिए गए एक बयान में कहा, ‘मेरा स्नातक वास्तविक है। मैं उनके खिलाफ कार्रवाई करूंगा।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘ये लोग जानबूझकर विवाद खड़े कर रहे हैं। पहले इन्होंने ईवीएम पर विवाद खड़ा किया, लेकिन जब हार गए तो अब बेबुनियाद मुद्दे को उठा रहे हैं।’

एबीवीपी की राष्ट्रीय मीडिया संयोजक मोनिका चौधरी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंकिव बसोया के दाखिले के लिए आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन करने के उपरांत ही उन्हें प्रवेश दिया है। यह डीयू में प्रवेश की प्रक्रिया है। डीयू प्रशासन को विश्वविद्यालय में नामांकित किसी भी छात्र के दस्तावेजों को सत्यापित करने का अधिकार है। एनएसयूआई का यह काम नहीं है कि वह किसी भी व्यक्ति को प्रमाण-पत्र प्रदान करे या सत्यापित करे।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से जुड़े कथित डिग्री विवाद को लेकर तंज कस रहे हैं।

बता दें कि 13 सितंबर को आए डूसू चुनाव परिणामों में चार प्रमुख पदों में एबीवीपी की अंकिव बसोया ने 1744 मतों के अंतर से अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। इसी संगठन के शक्ति सिंह को उपाध्यक्ष घोषित किया गया है। उन्होंने 7673 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। एनएसयूआई के आकाश चौधरी सचिव पद पर जीतने में कामयाब रहे वहीं संयुक्त सचिव पद एबीवीपी की ज्योति को मिला है।

 

 

Previous articleIAS टॉपर टीना डाबी खान ने ‘द वॉल ऑफ फेम’ में बनाई जगह, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
Next articleMukesh Ambani’s daughter Isha to get married before Akash, wedding likely in Italy’s Lake Como