नोटबंदी: ‘उन्होंने कहा था कि केवल अमीर रोएंगे’, बैंक की लाइन में खड़े पूर्व फौजी की फोटो हुई वायरल

0

नोटबंदी के बाद बेकाबू होते हालात पर लाइन में लगे एक बुजुर्ग का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस तस्वीर में एक पूर्व सैनिक को बैंक की लाइन में लगे हुए दिखाया गया है कि वह किस तरह से रो रहा है।

इस फौजी का नाम नंद लाल है। फोटो को हिंदुस्तान टाइम्स के फोटोजर्नलिस्ट प्रवीन कुमार ने अपने कैमरे में कैद किया। अखबार ने इसे प्राकशित करते हुए लिखा ‘उन्होंने कहा था कि केवल अमीर रोएंगे।’

पीएम मोदी ने नोटबंदी के फैसले का ऐलान करते हुए वक्त कहा था कि केवल कुछ दिन ही लोगों को दिक्कत होगी। लेकिन नोटबंदी के फैसले को गुरुवार को 36 दिन बीत गए, लेकिन अभी भी हालात सुधरते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। लोग बैंको और एटीएम की लाइनों में सुबह से शाम तक खड़े दिख रहे हैं।

वायरल हो रही तस्वीर दरअसल यह फोटो गुरुग्राम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की न्यू कॉलोनी ब्रांच के बाहर की है। नंदलाल पिछले तीन दिनों से बैंक की लाइन के बाहर लगे हुए थे।

उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी। लेकिन इस बीच उनकी जगह कोई और आकर खड़ा हो गया। ऐसे में उनकी आंखों से आंसू आ गए। सोशल मीडिया यूजर्स इसे नोटबंदी से हो रही परेशानी का प्रतीक कह रहे हैं।

Previous articleGoogle’s trending figures from India: PV Sindhu only second to Doanld Trump
Next articleट्रंप के बाद भारतीय बैडमिंटन स्‍टार पीवी सिंधू का नाम गूगल पर भारत में ट्रेंड करने वाले लोगों में शीर्ष पर