बिहार के मुजफ्फरपुर से फिर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। रविवार शाम की अज्ञात हत्यारों ने AK47 द्वारा शहर के पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके ड्राइवर पर गोलियों की बौछार कर दोनों की हत्या कर दी।
घटना शर के बनारस बैंक चौक और माड़ीपुर हाई स्कूल के बीच रविवार शाम को हुई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने जनता का रिपोर्टर से बात करते हुए कहा कि उन्होंने लगातार गोलियां चलने की आवाज़ सुनी और जब वो सड़क पर पहुंचे तो गोलियों से भूनी हुई कर में उन्होंने दो मृत व्यक्तियों को पाया।
आनन् फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस के बारे में आगाह किया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जनता का रिपोर्टर ने शहर की SSP हरप्रीत कौर से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की लेकिन वो बात करने केलिए उपलब्ध नहीं थीं।
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष पाया जा रहा है। उनका मानना है की हालिया कुछ महीनों में शहर में जुर्म की घटनाओं में तेज़ी से इज़ाफ़ा हुआ है और अब ये शहर रहने के लायक नहीं बचा hai .