उत्तर प्रदेश: कानपुर में मुस्लिम शख्स पर हमला, पिटते हुए पिता को बचाने के लिए लिपटकर रोती रही बच्ची; लेकिन गुस्साई भीड़ लगवाती रही ‘जय श्री राम’ के नारे

0

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुछ लोगों ने सरेआम एक 45 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति से मारपीट की और उससे ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगवाए और सड़क पर उसका जुलूस निकाला। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि पीड़ित व्यक्ति की छोटी बेटी उससे लिपटी हुई है और वह हमलावरों से उसे बख्शने की भीख मांग रही है। फुटेज में यह भी दिख रहा है कि पुलिस की हिरासत में एक व्यक्ति को मारा जा रहा है।

कानपुर

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर की एक बस्‍ती में दो पड़ोसी कुरैशा और रानी के परिवार में बाइक के मुद्दे को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था, इसमें कुरैशा ने रानी पर मारपीट की FIR की तो रानी ने कुरैशा के लड़कों पर छेड़खानी की फिर बजरंग दल इस मामले में आया और उसने कल वहां जाकर प्रदर्शन किया। इस मामले में पिटते हुए पिता को बचाने के लिए उसकी बच्‍ची लिपटकर रोती रही लेकिन धर्म के नाम पर यह करने वालों को उस पर रहम नहीं आया। खास बात यह है कि पिटने वाले अफसार पर न कोई आरोप है और नहीं उसके खिलाफ कोई एफआईआर है।

‘हमलावर’ कुरैशा बेगम के घर उनके बेटों को पकड़ने गए थे, उनके बेटे नहीं मिले लेकिन सड़क पर उनके देवर हाथ लग गए तो उनके साथ ही मारपीट की। घटना के पहले बजरंग दल वे वहां पर एक सभा भी की थी।

कानपुर बजरंग दल के जिला संयोजक दिलीप सिंह बजरंगी कहते हैं, ‘हम हिंदू समाज को आहत नहीं होने देंगे। हम अपने सनातन धर्म को बचाने के लिए स्‍वयं सक्षम हैं। अगर हमारा हिंदू परिवार किसी भी प्रकार से परेशान रहेगा तो हम उसके लिए ढाल बनकर खड़े हैं।’ बहरहाल, पुलिस दोनों पक्षों की एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही थी तभी किसी की राय पर रानी ने बजरंग दल के लोगों से मुलाकात की, जिन्‍होंने उनकी बस्‍ती में प्रदर्शन किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, कुरैशा का कहना है कि रानी के दरवाजे पर बाइक लड़ने से शुरू हुए झगड़े को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अफसार की जान बचाई और उनकी तरफ से कुछ लोगों पर मारपीट की एफआईआर की है।

Previous articleRTI activist Saket Gokhale joins Trinamool Congress
Next articleदिल्ली में अब 6 साल की बच्ची से दरिंदगी, पीड़िता अस्पताल में भर्ती; महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस