VIDEO: BJP के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी बोले- ‘देश को ऐसे नेताओं की जरूरत है, जो प्रधानमंत्री से बिना डरे बात कर सकें’

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने मंगलवार को कहा कि वर्तमान में देश को ऐसे नेता की जरूरत है जो प्रधानमंत्री के साथ बेहिचक किसी भी मुद्दे पर बहस कर सके और बिना किसी चिंता के अपने विचार व्यक्त कर सकें।

फाइल फोटो- मुरली मनोहर जोशी

समाचार एजेंसी ANI ने उनके इस बयान का एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी कहते हुए सुनाई दे रहें है कि, “मैं ऐसा समझता हूं कि आजकल ऐसे नेतृत्व की बहुत जरूरत है जो सिद्धांतों के साथ बेबाकी के साथ और जो इस बात की चिंता किए बिना कि प्रधानमंत्री नाराज या खुश होंगे, अपनी बात साफ-साफ कहते हैं, उनसे बहस करते हैं।”

दिवंगत कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बोलते हुए जोशी ने कहा कि रेड्‌डी ऐसे नेता रहे हैं जिन्होंने हमेशा तात्कालिक मुद्दों पर बात की और कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। बता दें कि, इसी साल जुलाई में हैदराबाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्‌डी का 77 साल की उम्र में निधन हो गया था। वे निमोनिया से पीड़ित थे।

#WATCH: Murli Manohar Joshi, senior BJP leader says,”I think there is a need for such a leadership today which expresses views clearly, can debate with the Prime Minister based on principles, without any inhibition and not worrying about making him happy or sad.” (3/9) pic.twitter.com/Yk59BRnky0

— ANI (@ANI) September 4, 2019

90 की दशक की शुरुआत में रेड्डी से अपने जुड़ाव को मुरली मनोहर जोशी ने याद किया। उन्होंने बताया कि दोनों ही सांसद एक फोरम के सदस्य थे। जोशी ने कहा, ‘वह आखिर तक विभिन्न मुद्दों पर हर स्तर पर अपने विचार रखते थे। चाहे फिर वो फोरम के सदस्य के तौर पर हो, जनता पार्टी के सदस्य के तौर पर हो या फिर कांग्रेस पार्टी के सदस्य के तौर पर, उन्होंने इन मुद्दों पर कभी समझौता नहीं किया।’

Previous articleआर्थिक मंदी का मारुति सुजुकी पर असर, सितंबर में गुरुग्राम और मानेसर प्लांट को दो दिन रखेगी बंद
Next articleVideo of men consuming alcohol and dancing to Bollywood song during Ganpati procession in Gujarat goes viral