कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार (4 अगस्त) को दिल्ली कैंट में उस पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात की, जिनकी नौ साल की बच्ची की कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई और उसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने परिवार से बात की, वे न्याय चाहते हैं और कुछ नहीं।वे कह रहे हैं कि उन्हें न्याय नहीं दिया जा रहा है और उनकी मदद की जानी चाहिए। हम ऐसा करेंगे। मैंने कहा है कि मैं उनके साथ खड़ा हूं। न्याय मिलने तक उनके साथ खड़े हैं। जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा तब तक राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है और एक इंच पीछे नहीं हटेगा।”
I spoke with the family, they want justice & nothing else. They're saying that justice is not being given to them & they should be helped. We will do that. I have said that I am standing with them. Rahul Gandhi is standing with them until they get justice: Rahul Gandhi pic.twitter.com/Yu8tsbZJOr
— ANI (@ANI) August 4, 2021
वहीं, राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “माता-पिता के आँसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है। और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूँ।”
माता-पिता के आँसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं-
उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है।और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूँ। pic.twitter.com/ewgzGkWrHd
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 4, 2021
गौरतलब है कि, देश की राजधानी दिल्ली के कैंट इलाके में 9 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या कर देने का मामला गर्मा गया है। इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। परिजनों का आरोप है कि बच्ची की रेप के बाद जबरन उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। इस मामले पर विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रही है।
श्री @RahulGandhi जी दिल्ली के नांगल में रेप के बाद जला दी गई मासूम बच्ची के परिवार वालों से मिले एवं परिवार को ढांढस बंधाते हुए इंसाफ की इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभाने का वादा किया।#JusticeForDelhiCanttGirl pic.twitter.com/uOyRf7seYe
— NSUI (@nsui) August 4, 2021
श्मशान घाट के एक पुजारी सहित चार आरोपियों पर आरोप लग रहा है कि बच्ची के साथ रेप किया गया और फिर उसे मार दिया गया, जिसके बाद लड़की के शव का उसके माता-पिता की सहमति के बिना या पुलिस को सूचित किए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया। गया।
वहीं पुलिस ने इस मामले में श्मशान घाट के पुजारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्या समेत पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।