दिल्ली में 9 वर्षीय दलित लड़की से रेप के बाद हत्या मामला: पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, बोले- “मैं उनके साथ खड़ा हूं”

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार (4 अगस्त) को दिल्ली कैंट में उस पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात की, जिनकी नौ साल की बच्ची की कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई और उसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

राहुल गांधी

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने परिवार से बात की, वे न्याय चाहते हैं और कुछ नहीं।वे कह रहे हैं कि उन्हें न्याय नहीं दिया जा रहा है और उनकी मदद की जानी चाहिए। हम ऐसा करेंगे। मैंने कहा है कि मैं उनके साथ खड़ा हूं। न्याय मिलने तक उनके साथ खड़े हैं। जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा तब तक राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है और एक इंच पीछे नहीं हटेगा।”

वहीं, राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “माता-पिता के आँसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है। और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूँ।”

गौरतलब है कि, देश की राजधानी दिल्ली के कैंट इलाके में 9 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या कर देने का मामला गर्मा गया है। इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। परिजनों का आरोप है कि बच्ची की रेप के बाद जबरन उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। इस मामले पर विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रही है।

श्मशान घाट के एक पुजारी सहित चार आरोपियों पर आरोप लग रहा है कि बच्ची के साथ रेप किया गया और फिर उसे मार दिया गया, जिसके बाद लड़की के शव का उसके माता-पिता की सहमति के बिना या पुलिस को सूचित किए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया। गया।

वहीं पुलिस ने इस मामले में श्मशान घाट के पुजारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्या समेत पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

Previous articleझारखंड: BJP विधायक ढुल्लू महतो सहित 13 लोगों पर रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज
Next articleतलवार लेकर टीवी चैनल के दफ्तर में घुसा शख्स, जमकर मचाई तोड़फोड़; CCTV में कैद हुई वारदात