‘बुली बाई’ ऐप मामले में तीसरी गिरफ्तारी, विशाल झा और श्वेता सिंह के बाद मुंबई पुलिस ने उत्तराखंड से 21 वर्षीय छात्र मयंक रावल को किया गिरफ्तार

0

‘बुली बाई’ ऐप मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। मुंबई पुलिस की साइबर ने ‘बुली बाई’ ऐप मामले में उत्तराखंड से एक और छात्र को गिरफ्तार किया है, जिसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है और वह छात्र है।

बुली बाई
Representational image

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि मयंक रावल (21) नामक छात्र को बुधवार तड़के उत्तराखंड से पकड़ा गया। मुंबई पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने पहले इस मामले में मुख्य आरोपी श्वेता सिंह (19) को उत्तराखंड से और इंजीनियरिंग के छात्र विशाल कुमार झा (21) को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था।

मुंबई पुलिस ने ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म ‘गिटहब’ पर डाले गए ‘बुली बाई’ ऐप पर ‘नीलामी’ के लिए, अनुमति लिए बिना सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की फर्जी तस्वीरें अपलोड किए जाने से संबंधित शिकायतों के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

वास्तव में ऐसी कोई ‘नीलामी’ या ‘बिक्री’ नहीं हुई थी लेकिन प्रतीत होता है कि इस ऐप का उद्देश्य निशाना बनाई गईं महिलाओं को अपमानित करना और उन्हें डराना था। इनमें कई महिलाएं सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रही हैं। मुंबई साइबर पुलिस थाना ने ऐप के अज्ञात डेवलपर्स और इसे बढ़ावा देने वाले ट्विटर हैंडल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

आरोप है कि बुली बाई ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें “नीलामी के लिए” पोस्ट की जाती थीं। बुली बाई ऐप से पहले इसी तरह का एक सुल्ली डील्स ऐप भी था जिस पर पिछले साल इसी तरह मुस्लिम महिलाओं की नीलामी का आरोप है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article“पूरे देश का बदला”: कपिल शर्मा ने पीएम मोदी के साथ इंटरव्यू के लिए अक्षय कुमार की खींची टांग; हंस-हंसकर लोटपोट हुए अर्चना पूरन सिंह और सारा अली खान
Next article“प्रधानमंत्री ने तो कहा था कि नोटबंदी के बाद कालाधन खत्म हो जाएगा, फिर पैसे के बंडल कहां से आए?”: पीयूष जैन के मामले को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत पर डिबेट के दौरान BJP सांसद से भिड़ गए एंकर सुशांत सिन्हा; SP प्रवक्ता ने की तारीफ