हैप्पी लाइफ ” हाउसिंग सोसायटी के जिग्नेश पटेल को मुस्लिम व्यक्ति को फ्लैट बैचने पर हाउसिंग सोसायटी द्वारा अनापत्ति पत्र मिल गया है, ये तब हुआ जब पुलिस ने सोसायटी के 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी
गौरतलब है कि मुंबई के उपनगर वसई में हैप्पी जीवन सोसायटी में रहने वाली 55 साल की कांता बेन पटेल अपने फ्लैट को 47 साल वर्षीय विकार अहमद खान को बेचना चाहती थी. कांता बेन के बेटे जिग्नेश के मुताबिक खरीदार विकार अहमद खान से उनका करार भी हो गया था लेकिन सोसायटी ने एक प्रस्ताव पारित कर उन्हें फ्लैट बेचने से रोक दिया. मामला पुलिस थाने पहुंचा, और पुलिस ने 295 (अ) के तहत सोसायटी के 11 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था
टाईम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार,,हॉउसिंग सोसायटी ने एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसके तहत मुस्लिम के घर खरीदने पर रोक लगाई गई थी पुलिस ने प्रस्ताव पर साईन करने वाले 11 लोगों को आरोपी बनाया है, 11 लोगों में से 8 गुजराती, 2 मराठी और 1 यूपी के
पुलिस ने इस मामले में सेक्शन 295 A धर्म की तौहीन करने के इरादे से काम करना ” और सेक्शन 298 धार्मिक भावना भड़काने के तहत मामला दर्ज किया है