दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन के दो कर्मचारियों ने 53 साल के यात्री से बदसलूकी, धक्कामुक्की और मारपीट का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। हालांकि, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एयरलाइन ने दोनों आरोपी कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया है।यह वाकया 15 अक्टूबर का है और यात्री की पहचान राजीव कात्याल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार 15 अक्तूबर को यात्री राजीव कात्याल के साथ कर्मचारियों ने मारपीट की है। एयरलाइन कर्मियों ने आरोप लगाया था कि यात्री ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू का कहना है कि डीजीसीए से रिपोर्ट तलब की है।
इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अशोक गजपति राजू ने कहा कि ‘मैंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की निगरानी एजेंसी डीजीसीए से इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा है, किसी तरह की हिंसा दुखद है। इस मामले को लेकर इंडिगो एयरलाइंस ने भी मांफी मांग ली है।
वहीं, इंडिगो ने कहा कि दोषी कर्मचारी को तुरंत निकाल दिया गया। इंडिगो ने ट्वीट कर कहा कि हम राजीव कटियाल (यात्री) के साथ हुई घटना को लेकर माफी मांगते हैं और विश्वास दिलाते हैं उनके साथ हाथापाई करने वाले कर्मचारी को निकाल दिया गया है।
We truly apologise to Mr. Rajiv Katiyal for this incident & assure him that the employee has been terminated. pic.twitter.com/9xZcSftgit
— IndiGo (@IndiGo6E) November 7, 2017
We condemn the actions of our staff & have taken stern action. We truly apologize for this. Such behavior is unacceptable – @AdityaGhosh6E pic.twitter.com/lGNT8An7rQ
— IndiGo (@IndiGo6E) November 7, 2017
इंडिगो एयरलाइन के प्रेसीडेंट और डायरेक्टर आदित्य घोष ने कहा कि मैं दिल्ली दिल्ली एयरपोर्ट पर हमारे कर्मचारी के द्वारा यात्री के साथ हुए इस दुर्व्यवहार को स्वीकार करता हूं। मैंने व्यक्तिगत तौर पर यात्री से बात की और माफी मांगी।
‘मेरा बॉस जैसे ही वो दिल्ली उतरे कूट देना साले को’
यात्री के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इंडिगो की जमकर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने अंदाज में इंडिगो को गुंडों की संज्ञा देते हुए मजा ले रहे हैं। इस बीच एक रोहित चौबे नाम के यूजर्स ने सबसे मजेदार ट्वीट किया जो वायरल हो गया है।
रोहित ने इंडिगो को टैग करते हुए ट्वीट कर कहा, कल मुंबई से दिल्ली के फ्लाइट के लिए मुझे मदद की ज़रूरत है… क्या कोई जवाब दे सकता है?” हालांकि, जब उनके ट्वीट पर इंडिगो की तरफ से कोई कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसने एक और ट्वीट कर इंडिगो से कहा, ‘प्लीज, क्या आप प्रतिक्रिया दे सकते हैं?’
इस पर इंडिगो ने फौरन जवाब देते हुए लिखा, “हाय, रोहित हम आपकी किस तरह से सहायता कर सकते हैं?” इस पर
रोहित ने एक हैशटैग #ThokoIndiGo (ठोको इंडिगो) के साथ ट्वीट किया, “मेरा मालिक 15.00 बजे शाम को आपकी फ्लाइट से दिल्ली से उड़ान भरने जा रहा है।” जैसे ही वह उतरे, कूट देना साले को धन्यवाद”
क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोच का इंतजार करने के दौरान एयरलाइन के दो ग्राउंड कर्मचारी और यात्री कटियाल किस तरह एक-दूसरे से बहस कर रहे हैं। शख्स और कर्मचारी के बीच बहस इस कदर बढ़ जाती है कि बात हाथापाई पर आ जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ग्राउंड कर्मचारी कटियाल को पीछे से पकड़ लेता है और कैसे फिर मारपीट शुरू हो जाती है।
वीडियो के मुताबिक जैसे ही बस में बैठने के लिए यात्री जाने लगते हैं, अपशब्द बोलने के आरोप को लेकर कटियाल को कर्मचारी जाने से रोक लेता है। बात इतनी बढ़ जाती है कि उनके बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ जाती है। उसके बाद तो दोनों कर्मचारी यात्री पर टूट पड़ते हैं। वीडियो में एयरलाइन स्टाफ को पीछे से कटियाल का गर्दन पकड़े देखा जा सकता है। इसके बाद दोनों कर्मचारी यात्री को जमकर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
IndiGo staff thrash own passenger
IndiGo के कर्मचारियों ने अपने पैसेंजर की जमकर की पिटाई, कंपनी ने बाद में मांगी माफ़ी। ये वीडियो आप को विचलित कर सकता है
Posted by जनता का रिपोर्टर on Tuesday, 7 November 2017