महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने बेंगलुरु से किया गिरफ्तार, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का फैन है आरोपी

0

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की पहचान जयसिंह राजपूत के रुप में हुई है और उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी खुद को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का फैन बताता है।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने बताया कि, महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की पहचान जयसिंह राजपूत के रुप में हुई है और उसे मुंबई क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 8 दिसंबर को आदित्य ठाकरे को फोन किया था और कॉल न मिलने पर धमकी भरे मैसेज छोड़ दिए थे।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति ने दावा किया है कि वह दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का प्रशंसक है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों पहले राजपूत ने देर रात आदित्य ठाकरे को फोन किया पर उन्होंने जब फोन पर जवाब नहीं दिया तो राजपूत ने धमकी भरे मैसेज भेजना शुरू कर दिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, एक मैसेज में उसने लिखा था- “तू ने सुशांत सिंह राजपूत को मारा अगला नंबर तेरा होगा”। इसके आगे के कई मैसेज में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।

गौरतलब है कि, पटना के रहने वाले 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पिछले साल 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे। अभिनेता के मौत की ख़बर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। मुंबई पुलिस की जांच के बाद इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया था। सीबीआई ने अभी तक अपनी जांच पूरी नहीं की है। सुशांत के केस की ड्रग्स के ऐंगल से एनसीबी जांच कर रही है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleशिवसेना विधायक ने महाराष्ट्र विधानसभा में पीएम मोदी की उतारी ‘नकल’, विरोध करने पर मांगी माफी
Next articleसेलेक्टर की जगह सौरव गांगुली ने खुद क्यों दिया बयान?; विराट कोहली के कप्तानी वाले मसले को लेकर BCCI अध्यक्ष पर भड़के भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर