भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के एकदिवसीय चरण से ब्रेक का कोई औपचारिक आग्रह नहीं किया है। ख़बरों के मुताबिक, टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वनडे सीरीज से ब्रेक लिया है, जबकि वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस मसले पर भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बयान दिया है।
कोहली सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू हो रही तीन टेस्ट की श्रृंखला में भारत की अगुआई करेंगे। टेस्ट श्रृंखला केपटाउन में 15 जनवरी को तीसरे और अंतिम टेस्ट के साथ खत्म होगी। इसके बाद 19 जनवरी से तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। उप कप्तान रोहित शर्मा के बायें पैर की मांसपेशियों की चोट उभरने के कारण टेस्ट श्रृंखला से बाहर होने के बाद इस तरह की खबरें आ रही थी कि कोहली अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक लेंगे।
समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘कोहली ने एकदिवसीय मैचों में नहीं खेलने को लेकर अब तक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली या सचिव जय शाह को कोई औपचारिक आग्रह नहीं भेजा है। अगर बाद में कोई फैसला किया जाता है या भगवान ना करे वह चोटिल हो जाता है तो फिर अलग बात है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज की स्थिति के अनुसार वह 19, 21 और 23 जनवरी को होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों में खेलेगा।
अधिकारी ने कहा कि जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ी पाबंदियों के कारण खिलाड़ियों के परिवार भी उसी चार्टर्ड विमान से यात्रा करेंगे जिसमें खिलाड़ी और अधिकारी यात्रा करेंगे। सूत्र ने कहा, ‘‘कप्तान अपने परिवार के साथ यात्रा करेगा। लेकिन हां, अगर टेस्ट श्रृंखला के बाद वह जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की थकान महसूस करता है और ब्रेक चाहता है तो वह निश्चित तौर पर चयन समिति के अध्यक्ष और सचिव (शाह) को सूचित करेगा जो चयन समिति के समंवयक हैं।’’
मौजूदा अटकलों का एक कारण यह भी है कि भारत को स्वदेश लौटने पर एक बार फिर तीन हफ्तों के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा बनना होगा क्योंकि श्रीलंका की टीम टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलने आ रही है।
इस पूरे मामले पर पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी ट्वीट कर अपनी राय रखी है। अजहर ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘विराट कोहली ने बता दिया था कि वह वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है और रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के लिए अनुपलब्ध हैं। ब्रेक लेने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन टाइमिंग बेहतर होनी चाहिए। यह सिर्फ टीम के बीच दरार की अटकलों की पुष्टि करता है। न ही क्रिकेट को कहीं से फायदा पहुंचाएगा।’
Virat Kohli has informed that he's not available for the ODI series & Rohit Sharma is unavailable fr d upcoming test. There is no harm in takin a break but d timing has to be better. This just substantiates speculation abt d rift. Neither wil be giving up d other form of cricket.
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) December 14, 2021
इस तरह की भी खबरें हैं कि कोहली अपनी बेटी वमिका के पहले जन्मदिन (11 जनवरी) के कारण भी ब्रेक ले सकते हैं। कोहली उस दिन अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे होंगे। अब पूरे मामले को विराट बनाम रोहित की तरह देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते। गौरतलब है कि, कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका 11 जनवरी 2022 को एक साल की हो जाएगी।
बता दें कि, विराट कोहली जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में काम के बोझ के प्रबंधन की वकालत करते रहे हैं और उनका मानना है कि लंबे समय तक इसका हिस्सा रहना व्यावहारिक नहीं है क्योंकि इसका मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।
पिछले साल कोहली 2020-21 आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पितृत्व अवकाश पर थे और घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में भी नहीं खेले थे। अब देखना होगा कि क्या कोहली दक्षिण अफ्रीका में ब्रेक लेते हैं या फिर घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर करने का फैसला करते हैं।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]