देखें वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में शॉपिंग सेंटर पर विमान गिरने से 5 लोगों की मौत

0

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के एक शॉपिंग सेंटर पर मंगलवार सुबह 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 5 लोगों की मौत गई। विमान के क्रैश होने के बाद चारों तरफ धुंआ फैल गया। जिसके बाद अफरातफरी मच गई। इस विमान में पांच लोग सवार थे।

विक्टोरिया पुलिस के सहायक आयुक्त स्टीफन लियाने ने कहा, ‘‘विमान में पांच लोग सवार थे और ऐसा प्रतीत होता है कि दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है।’ विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रयूज ने इसे तीन दशक में राज्य में हुई सबसे भीषण दुर्घटना करार दिया है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, एक चश्मदीद ने बताया कि विमान पीछे गोदाम में क्रैश हुआ, लेकिन सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। बता दें कि एडनसन एयरपोर्ट सेंटल मेलबर्न से करीब 13 किमी दूर है और ज्यादातर छोटे विमानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

https://www.youtube.com/watch?v=ObrAiu81Pp8

Previous articleRajasthan’s BJP MLA’s husband thrashes cop, senior party leaders intervene to resolve issue
Next articleBJP’s candidate in Goa shot dead a man in 2006, claims his ex-driver