गुजरात के सूरत में शुक्रवार (24 मई) को मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के पास स्थित एक इमारत में भीषण आग लग गई। आग में फंसे लोगों ने जान बचाने के लिए इमारत से कूदना शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक इस घटना में 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश कुमार मिश्रा ने 15 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। जिस इमारत में आग लगी है, उसमे कई लोग फंसे हुए हैं। उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। फायर ब्रिगेड व आसपास के लोगों की मदद से बचाव कार्य जारी है।
Fire broke on the second floor in a hall of a commercial complex at Sarthana bin Surat. At least seven people trapped inside the building began to jump out from the covered terrace, on not finding a way to escape, of which one died. pic.twitter.com/JiA9xBPOvg
— The Indian Express (@IndianExpress) May 24, 2019
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस इमारत में कोचिंग सेंटर चलता है, जिसमें आग लगने के कारण बच्चे नीचे कूदने लगे। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आग के डर से छात्र इमारत से कूदते दिखाई दे रहे हैं।
Oh God ! This is heart breaking. Praying for the safety of those trapped in the building. God bless. #surat pic.twitter.com/j3GZ6Dfgog
— अर्ध-सन्यासी (Half-Hermit) ?? (@bababanaras) May 24, 2019
इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘सूरत में आग की घटना से बेहद व्यथित हूं। मृतकों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैंने गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन से प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद देने के लिए कहा है।’
Extremely anguished by the fire tragedy in Surat. My thoughts are with bereaved families. May the injured recover quickly. Have asked the Gujarat Government and local authorities to provide all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2019