पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को पंजाब के लिए कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे। यह घोषणा पत्र साथ ही चंडीगढ़ में और जिला स्तर पर जारी किया जाएगा।
पंजाब के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र पार्टी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह और राजिंदर भट्टल सहित राज्य के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में जारी किया जाएगा। भट्टल, पंजाब कांग्रेस के घोषणा पत्र का मसौदा तैयार करने वाली समिति की चेयरपर्सन रहीं हैं।
भाषा की खबर के अनुसार, राज्य इकाई के उपाध्यक्ष मनप्रीत बादल चंडीगढ़ में इसे जारी करेंगे, जबकि पटियाला में पूर्व सीएलपी नेता सुनील जाखड़, बठिंडा में पूर्व मंत्री प्रनीत कौर और जालंधर में लोकसभा सदस्य संतोष चौधरी इसे जिला स्तर पर जारी करेंगे।
कांग्रेस, मंगलवार को पूर्व बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने की उम्मीद कर रही है, जिनके इस राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना है।