वीडियो: कर्ज ना चुकाने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा

0

राजस्थान के भिलवाड़ा में दबंगो का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें कर्ज के लिए दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से इतना पीटा कि युवक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

दरिंदगी करने वाले दबंग केवल यहीं नहीं रुके बल्कि पिटाई करते हुए युवक का वीडियो भी बना लिया। समाचार एजेंसी एएनआई ने घटना का यह वीडियो जारी किया है। मामला भीलवाड़ा के गंगापुर क्षेत्र का है। यहां शुक्रवार को कर्ज ना चुकाने पर कर्जदार के गुंडों ने युवक को खेत में नीचे गिराकर लाठी-डंडों से पीटा। करीब 6-7 की संख्या में दबंग लगातार युवक की पिटाई करते रहे।

इस दौरान उन्हीं दबंगों में से किसी एक ने घटना का वीडियो भी बना लिया। युवक की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक को काफी चोटें आई हैं।

वहीं मामले पर गंगापुर के डिप्टी एसपी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Previous articlePoliceman shot dead in South Kashmir
Next articleScorpene: How leaked documents on Indian submarine travelled continents