मलयाली अभिनेता अनिल नेदुमंगडु का बांध के पानी में डूबने से निधन

0

मलयाली अभिनेता अनिल नेदुमंगडु (Anil Nedumangad) शुक्रवार शाम को मालंकारा बांध के पास नहाते हुए डूब गए और उनकी मौत हो गई। अनिल नेदुमंगडु के निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं।

अनिल नेदुमंगडु

अनिल नेदुमंगडु को ‘अय्यपानुम कोशियम’ फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। अभिनेता थोडुपुझा में अपनी नई फिल्म ‘पीस’ की शूटिंग के संबंध में वहां गए थे और अवकाश के दौरान जब वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गए तो यह हादसा हुआ।

अनिल के निधन पर शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि यादगार किरदारों को निभाकर अनिल नेदुमंगडु ने मलयाली फिल्मों में अपनी जगह बनाई थी। विजयन ने एक वक्तव्य में कहा कि दर्शकों में मन पर अनिल ने एक अमिट छाप छोड़ी है।

अनिल (48) ने मलयाली टीवी चैनलों से एंकर के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत की थी और उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। अभिनेता पृथ्वीराज, डी सलमान, बीजू मेनन और सूरज वेंजरमुडु ने अनिल के निधन पर सोशल मीडिया पर शोक जताया।

बता दें कि, अभी कुछ दिनों पहले ही मलयाली फिल्म निर्देशक शानवास नारानिपुझा का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वह 37 वर्ष के थे। नारानिपुझा को बीते दिनों दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें कोयंबटूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह मलप्पुरम जिले में पोन्नानी के पास नारानिपुझा के रहने वाले थे। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleUP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ाई, अब 5 जनवरी तक होंगे आवेदन; upmsp.edu.in पर परीक्षाओं से संबंधित जानकारी ले सकते है स्टूडेंट
Next article“भाजपा है झूठों का मेला, किसान है हमारा भोला…” अर्नब गोस्वामी के डिबेट शो ‘पूछता है भारत’ में BJP समर्थक पर जमकर भड़के राजनीतिक विश्लेषक