उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है प्रदर्शन कर रहे किसानों को पीछे से दो गाड़ियां आकर कुचल रही है। वीडियो में किसानों को कुचलने वाली पहली गाड़ी थार जीप जबकि दूसरी गाड़ी टोयोटा फॉर्च्युनर थी। फिलहाल पुलिस की ओर से इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए 25 सेकंड के वीडियो में किसानों को गाड़ी से टकराकर जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है जबकि अन्य किसान गाड़ी के सामने से हटने का प्रयास करते हुए नजर आ रहा है। सायरन बजाते हुए एक अन्य वाहन किसानों को टक्कर मारने वाली SUV के पीछे आते हुए दिख रहा है। वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स कौन है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, आप नेता संजय सिंह समेत तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने इस दर्दनाक वीडियो को शेयर कर सरकार पर सवाल उठाए हैं।
प्रियंका गांधी ने मंगलवार को वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “नरेंद्र मोदी जी, आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है। अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ। क्यों?”
.@narendramodi जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है।
अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों? pic.twitter.com/0IF3iv0Ypi
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2021
आप आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लिखा, “क्या इसके बाद भी कोई प्रमाण चाहिये? देखिये सत्ता के अहंकार में चूर गुंडे ने किसानो को अपनी गाड़ी के नीचे कैसे रौंदकर मार दिया कुछ चैनल ज्ञान दे रहे थे मंत्री का बेटा जान बचाने के लिए भागा।”
क्या इसके बाद भी कोई प्रमाण चाहिये?
देखिये सत्ता के अहंकार में चूर गुंडे ने किसानो को अपनी गाड़ी के नीचे कैसे रौंदकर मार दिया कुछ चैनल ज्ञान दे रहे थे मंत्री का बेटा जान बचाने के लिए भागा।#किसान_हत्यारी_भाजपा pic.twitter.com/D9Mb4Iu7qm— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 4, 2021
लखीमपुर खीरी जिले में किसानों की मौत के मामले पर सियासत जारी है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे पर किसानों के उपर गाड़ी चढ़ाने का आरोप है। किसानों का दावा है कि मंत्री के काफिले की एक कार के प्रदर्शनकारियों को रौंदने के बाद हिंसा भड़की। हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हुई है।