पूर्व किक्रेटर और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने शुक्रवार (15 फरवरी) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कीर्ति आजाद ने ट्वीट कर जानकारी दी की वह 18 फरवरी को कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। बता दें कि शुक्रवार को कीर्ति आजाद को आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होना था, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले को लेकर इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कीर्ति आजाद ने ट्वीट कर लिखा, “श्री राहुल गांधी जी से भेंट हुई पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे सैनिकों के सम्मान में मेरा कांग्रेस में जॉइनिंग अब 18 को होगा 3 दिनों का शोक मनाया जाएगा कोई व्यक्ति या पार्टी देश से बढ़कर नहीं हो सकती और सैनिकों की शहादत पूजनीय है उनके सम्मान में यह निर्णय लिया गया।”
श्री @RahulGandhiजी से भेंट हुई पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे सैनिकों के सम्मान में मेरा @INCIndia में जॉइनिंग अब 18 को होगा 3 दिनों का शोक मनाया जाएगा कोई व्यक्ति या पार्टी देश से बढ़कर नहीं हो सकती और सैनिकों की शहादत पूजनीय है उनके सम्मान में यह निर्णय लिया गया
— Kirti Azad (@KirtiAzadMP) February 15, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी में शामिल होने के बाद वे अपने लोकसभा क्षेत्र दरभंगा पहुंचेगे। जहां कीर्ति आजाद अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्तओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे। बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी वह दरभंगा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।
बिहार के दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद को दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार के मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर सार्वजनिक रूप से निशाना साधने के बाद 2015 में उन्हें बीजेपी से निलंबित कर दिया गया था।बता दें कि कीर्ति आजाद लंबे समय से मोदी सरकार नीतियों की भी आलोचना कर रहे हैं।
कीर्ति आजाद के राजनीतिक करियर की शुरुआत 1993 में बीजेपी के विधायक के रूप में दिल्ली की गोल मार्केट विधानसभा सीट से हुई थी। वे 1993 से 1998 तक दिल्ली विधानसभा के सदस्य रहे। इसके बाद वे लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद तीन बार बीजेपी की टिकट पर दरभंगा से सांसद बने।