पाकिस्तान विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें आतंकी कह दिया साथ ही ख्वाजा आसिफ ने आरएसएस को आतंकवादी संगठन करार दिया।
ख्वाजा आसिफ ने जियो टीवी के पत्रकार हामिद मीर से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘सुषमा स्वराज ने हम पर आतंक को एक्सपोर्ट करने का आरोप लगाया जबकि उनके देश का प्रधानमंत्री खुद एक आतंकी है जिसका हाथ गुजरात के मुसलमानों के खून से सना हुआ है।’
इसके अलावा ख्वाजा आसिफ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि RSS एक आतंकवादी संगठन है और बीजेपी इसका अनुषांगिक संगठन है।
बता दें कि, पिछले दिनों भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूएन में पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों की मदद कर रहा है। सुषमा स्वराज ने यूएन में भाषण देते हुए कहा था कि, ‘भारत ने आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थान बनाए जबकि पाकिस्तान ने आतंकी संगठन जैसे लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद बनाए।
देखिए वीडियो
Terrorist Prime Minister..Foreign Minister @KhawajaMAsif responding to Indian counterpart @SushmaSwaraj pic.twitter.com/nTX6lAAQNd
— Hamid Mir (@HamidMirPAK) October 2, 2017