दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल गोवा के लिए रवाना होंगे। पिछले चार महीने में उनका यह तीसरा दौरा है।
राज्य में अगले साल चुनावों में पार्टी की संभावनाओं को मजबूत करने के लिए उनका यह दौरा होगा।
आप सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल के सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी लौट आने की उम्मीद है।
पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘‘यात्रा के दौरान उनका जोर राज्य के लोगों से संवाद करने पर होगा।’’ भाजपा शासित राज्य में खुद को मजबूत करने के लिए आप पार्टी पूरी कोशिश कर रही है।
जनता का रिपोर्टर ने हाल ही में ये खबर प्रकाशित की थी कि किस तरह केजरीवाल गोवा, पंजाब और गुजरात में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ नेताओं को नयी ज़िम्मेदारियाँ सौंपी थीं।
सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल ने खुद को पंजाब चुनाव की ज़िम्मेदारियां सौंपी है, वहीँ गोवा चुनाव की ज़िम्मेदारी दिल्ली सरकार में स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन और उप मुख्यमंत्री सिसौदिया संभालेंगे।
वही दूसरी तरफ पर्यावरण मन्त्री कपिल मिश्रा और पार्टी प्रवक्ता आशुतोष को गुजरात की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
केजरीवाल ने ये आदेश दिया था कि उनके साथी नेता सितम्बर के पहले हफ्ते से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दे और चुनाव होने तक कम से कम महीने के 15 दिन चुनावी राज्यों में ज़रूर गुज़ारें।