दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को फरीदकोट के कोटपुरा जाने का फैसला किया है। केजरीवाल हाल ही में हुए हिंसा में मारे गए लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
(Also Read: पंजाब हिंसा पर राजनाथ से मिले आप नेता)
पंजाब में पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी पर धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के मामले में सवाल उठ रहे हैं। एक अक्टूबर को ही केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने सरकार को इन सब चीज़ों के बारे में पहले से ही आगाह कर दिया था।
फरीदकोट में गुरु ग्रन्थ साहिब बेअदबी मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किए गए दो भाइयों को 26 अक्टूबर तक मजिस्ट्रेट ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है। लेकिन पुलिस की यह बात कि दोनों ने पैसों के लिए ऐसा किया गांव बराड़ा का कोई भी व्यक्ति मानने को तैयार नहीं है।
सरकार पूरे मामले में पाकिस्तान की एजेंसी पूरे मामले के लिए पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई को दोषी बताकर खुद फस्ती जा रही है।