मालदीव में एन्जॉय कर रहीं हैं कैटरीना कैफ, साईकिल चलाती आईं नज़र

0

कैटरीना कैफ इन दिनो काफी व्यस्त है और आजकल मैगजीन के फोटोशूट के लिए मालदीव में हैं। मालदीव में कैटरीना  फोटोशूट के अलावा जमकर मस्ती भी कर रहीं है।

कैटरीना ने मालदीव फेसबुक लाईव विडियो किया हैं जिसमें वह बीच के पास साइकिल चलाती नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन लोग देख चुके हैं।

जहां तक कमेंट्स की बात है, तो वीडियो पर 20 घंटे के भीतर तकरीबन 22 हजार कमेंट आ चुके हैं और यह सिलसिला अभी जारी है।

वीडियो में कैटरीना अपना विला की खूबसूरती दिखाती नज़र आ रही हैं।

Photo courtesy: indian express
Previous articleEngland reach 78 for four at stumps on Day 3 in Mohali
Next articleShipla Shetty trolled for mistaking Animal Farm as a book on animals