पाकिस्तानी कलाकारों को धमकी देने वाले वो दुष्ट हैं जिन्होने कभी बिहारियों पर हमले किए थे: जस्टिस काटजू

0

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश मार्कण्‍डेय काटजू अक्सर अपने स्पष्टवादी बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, और हर मुददे पर बड़ी ही निर्भीकता से टिप्पणी करते है,और इस बार उन्होने उड़ी हमले के बाद शिवसेना द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने की धमकी देने के बाद इसे राष्ट्र का अपमान बताया है।

उन्होने कहा,’जिन्होने पाकिस्तानि कलाकारों को भारत छोड़ने की धमकी दी है वो दरअसल बेर्शम और दुष्ट हैं जिन्होने राष्ट्र का अपमान किया है इन्ही दुष्टो ने पहले मुंबई में रहने वाले बिहारियों और यूपी के लोगों पर हमले किए थे और ये सब ये वोट बैंक की पॉलिटिक्स के लिए करते हैं,इसके पीछे उनका उद्देशय देश को छोटे टुकड़ों में बांटना है।’

अपने दूसरे फेसबुक पोस्ट में उन्होने आगे कहा,’ संघियों के पास दिमाग नहीं होता और सामंती मानसिकता वाले ऐसे लोग जो अपने से भिन्न विचार रखने वालों के प्रति असहिष्णु होते हैं उनके पास कोई भी वैज्ञानिक विचार नहीं होता,दरअसल ये लोग घोर मुस्लिम विरोधी हैं,और मैं ऐसे लोगों को नापसंद करता हूं। ठीक उसी तरह जिस तरह मैं मुस्लिम समुदाय में भी ऐसे लोगों को नापसंद करता हू।’

Previous articlePeople who called Pakistani artists to leave India are ‘shameless rascals,’ who attacked Biharis: Justice Katju
Next articleMinorities panel chief comes out openly against triple talaq