कटप्पा की शिकायत के बाद रातोंरात बंद हो गई सोशल मीडिया स्टार ढिंचक पूजा की दुकान

0

‘सेल्फी मैंने ले ली’ और ‘दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर’ जैसे गाने लॉन्च कर सोशल मीडिया पर स्टार बन चुकी ढिंचैक पूजा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। ख़बरों के मुताबिक, ढिंचैक पूजा के सभी गानों को यू-ट्यूब ने अपने चैनल से हटा दिया है।

फाइल फोटो- ढिंचैक पूजा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि कटप्पा सिंह नाम के किसी शख्स ने उन गानों पर कॉपीराइट का मामला दायर किया और उसके बाद यू-ट्यूब ने उन्हें हटाने का फैसला लिया। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा जा रहा है कि ढिंचैक पूजा का अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है और उनके वीडियो को हटा दिया है।

बता दें कि, जब ढिंचैक पूजा ने पहला गाना सोशल मीडिया पर शेयर किया था तो वह अपने गानों को लेकर सुर्खियों में आ गई थी लेकिन आज जब ढिंचैक पूजा के गाने इंटरनेट से हटा दिए गे है तो एक बार फिर से वो सुर्खियों में आ गई है। इतना ही नहीं लोग अब ढिंचैक पूजा को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मजाक भी उड़ा रहें है।

पिछले कुछ समय में ही अपनी बेसुरी आवाज़ के बावजूद ढिंचैक पूजा बेहद मशहूर हो गई थीं। ढिंचैक पूजा के मशहूर होने का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके यूट्यूब पेज को 1.8 लाख लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है और उनके पेज पर 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

आपको बता दें कि लोगों को ढिंचैक पूजा का गाना कुछ खास पसंद नहीं हैं। ‘सेल्फी मैंने ले ली’ और ‘स्वैग वाली टोपी’ के बाद पूजा ने हाल ही में अपना नया गाना ‘दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर’ लॉन्च किया था। इसके बाद ढिंचैक पूजा के खिलाफ बिना हेलमेट स्कूटर चलाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।

Previous articleबिना इंजन के 30 किलोमीटर तक दौड़ी ट्रेन के 8 डिब्बे, चपेट में आई 6 बकरियों समेत गाय के एक बछडे की मौत
Next articleSupreme Court to give urgent hearing to disqualified MP minister’s plea