‘सेल्फी मैंने ले ली’ और ‘दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर’ जैसे गाने लॉन्च कर सोशल मीडिया पर स्टार बन चुकी ढिंचैक पूजा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। ख़बरों के मुताबिक, ढिंचैक पूजा के सभी गानों को यू-ट्यूब ने अपने चैनल से हटा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि कटप्पा सिंह नाम के किसी शख्स ने उन गानों पर कॉपीराइट का मामला दायर किया और उसके बाद यू-ट्यूब ने उन्हें हटाने का फैसला लिया। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा जा रहा है कि ढिंचैक पूजा का अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है और उनके वीडियो को हटा दिया है।
बता दें कि, जब ढिंचैक पूजा ने पहला गाना सोशल मीडिया पर शेयर किया था तो वह अपने गानों को लेकर सुर्खियों में आ गई थी लेकिन आज जब ढिंचैक पूजा के गाने इंटरनेट से हटा दिए गे है तो एक बार फिर से वो सुर्खियों में आ गई है। इतना ही नहीं लोग अब ढिंचैक पूजा को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मजाक भी उड़ा रहें है।
Apparently after killing Baahubali, Katappa has now killed Dhinchak Pooja? All her videos have been deleted from youtube ? pic.twitter.com/kbA3KBFsdo
— Od (@odshek) July 11, 2017
Haha..kathappa ne dhinchak pooja ko kyu maara ?
— vicks (@vdamechani) July 12, 2017
#DhinchakPooja
Achhe din aa Gaye ???— Sara ma'am RT Slave (@ItsMeBroComeOn) July 12, 2017
पिछले कुछ समय में ही अपनी बेसुरी आवाज़ के बावजूद ढिंचैक पूजा बेहद मशहूर हो गई थीं। ढिंचैक पूजा के मशहूर होने का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके यूट्यूब पेज को 1.8 लाख लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है और उनके पेज पर 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
आपको बता दें कि लोगों को ढिंचैक पूजा का गाना कुछ खास पसंद नहीं हैं। ‘सेल्फी मैंने ले ली’ और ‘स्वैग वाली टोपी’ के बाद पूजा ने हाल ही में अपना नया गाना ‘दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर’ लॉन्च किया था। इसके बाद ढिंचैक पूजा के खिलाफ बिना हेलमेट स्कूटर चलाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।