कर्नाटक: कथित सेक्स सीडी कांड में घिरे जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली ने पद से दिया इस्तीफा

0

कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकिहोली ने अपने खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को अपना त्यागपत्र भेज दिया। किसी अज्ञात महिला के साथ अंतरंग होने के कथित वीडियो क्लिप सामने आने के एक दिन बाद जारकिहोली ने त्यागपत्र दिया है। कन्नड़ समाचार चैनलों ने इस क्लिप का प्रसारण किया था।

रमेश जारकीहोली

मुख्यमंत्री को भेजे त्यागपत्र में जारकिहोली ने कहा है, ‘‘मेरे खिलाफ लगे आरोपों में सच्चाई नहीं है। जल्द से जल्द इसकी जांच होनी चाहिए।’’ जारकिहोली ने कहा है, ‘‘मुझे अपनी बेगुनाही पर भरोसा है लेकिन नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैं कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं। आपसे अनुरोध है कि इसे स्वीकार लें।’’

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि, जारकिहोली ने पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद अपना त्यागपत्र भेजा है। बताया जाता है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरूण सिंह ने दूसरे राज्यों में विधानसभा चुनाव और राज्य में पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश नेतृत्व को पार्टी के फैसले से अवगत करा दिया।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रमेश जारकीहोली के भाई और बीजेपी विधायक बालचंद्रन जारकीहोली ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी और ‘फर्जी सीडी’ जारी करने वालों के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस करने की धमकी दी थी।

राज्य विधानसभा के गुरुवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले मंत्री के खिलाफ इस तरह के आरोप लगना बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण बना है। राज्य में विपक्षी कांग्रेस और जद (एस) भी मंत्री के तुरंत इस्तीफे की मांग कर रही थी।

Previous articleBollywood celebrities Anurag Kashyap and Taapsee Pannu, critics of Modi government, raided by Income Tax
Next articleNetizens link slippers for Arnab Goswami, tweet shaming Sachin Tendulkar, Akshay Kumar, Ajay Devgn, Karan Johar to IT raids on Anurag Kashyap, Taapsee Pannu