अली असगर का यह ट्वीट पढ़ इमोशनल हुए कपिल शर्मा, पुरानी टीम के साथ बिताए लम्हों को भी किया याद

0

लंबे समय के ब्रेक के बाद एक बार फिर से अपनी कॉमेडी से गुदगुदाने के लिए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा छोटे पर्दे पर वापस आ गए हैं। बता दें कि, सोनी एंटरटेनमेंट पर उन्होंने अपने नए शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के साथ वापसी कर ली है, रविवार (25 मार्च) को शो का पहला एपिसोड टेलिकास्ट हुआ। हालांकि, इस बार शो को केवल कॉमेडी तक सीमित न रखकर इसमें गेम और गिफ्ट्स को भी शामिल किया गया है।

बता दें कि, ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के पहले एपिसोड में सिद्धू पाजी, चंदन प्रभाकर और कीकू शारदा ने दर्शकों को एंटरटेन किया। हालांकि, शो में कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुमोना चक्रवर्ती नहीं है। जिसे उनके फैंस मिस कर रहे है, फैन्स के साथ-साथ कपिल शर्मा भी अपनी पुरानी टीम को बेहद मिस कर रहे है और यह बात उन्होंने सोशल मीडिया पर जाहिर की है।

दरअसल, कुछ दिन पहले अली असगर ने कपिल का नया शो शुरू होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। अली असगर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘एंटरटेनमेंट की वापसी हो रही है… कपिल शर्मा को शुभकामनाएं। दुआ है कि फैमिली टाइम्स के साथ आप सबको एंटरटेन करें।’

अली असगर का यह ट्वीट पढ़ कपिल शर्मा इमोशनल हो गए और उन्होंने पुरानी टीम के साथ बिताए लम्हों को याद किया। कपिल ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, ‘अली भाई का धन्यवाद… आप सभी को मिस करता हूं। यह वही जगह है जहां हमने कॉमेडी नाइट्स की शूटिंग की थी। सिर्फ मैं ही जानता हूं कि आप लोगों के बिना मैं कैसे शूटिंग कर पा रहा हूं, लव यू।’

बता दें कि, कॉमेडी के लिए मशहूर कपिल ने ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ शो में कुछ नया करने की कोशिश की, लेकिन लंबे वक्त से बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे फैन्स को यह शो कुछ रास नहीं आया। कपिल के इस शो को ट्विटर पर अच्छे रिएक्शन नहीं मिले हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि उन्हें गेम की जगह कॉमेडी शो लाना था, जबकि कुछ ने इसे बोरिंग करार दिया।

बता दें कि, कपिल शर्मा पर फ्लाइट में सुनील ग्रोवर को अपमानित करने और उनपर हाथ उठाने का आरोप लगा था। जिसके बाद कपिल से नाराज सुनील ग्रोवर के साथ-साथ उनके अन्य सहयोगी कलाकारों ने ‘द कपिल शर्मा शो’ का बायकॉट कर दिया है।

बता दें कि, झगड़े के बाद कपिल ने कई बार सुनील और मीडिया के सामने माफी मांगी थी। वहीं सुनील ने भी कपिल के साथ काम करने से साफ मना कर दिया है। जिसके बाद तबीयत खराब होने की वजह से कपिल ने शो को बंद कर दिया।

Previous articleदिल्ली: AAP विधायक नारायण दत्त शर्मा के खिलाफ महिला अधिकारी ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला?
Next articleसीडीआर मामला: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी के वकील रिजवान सिद्दीकी की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची महाराष्‍ट्र सरकार