बॉलीवुड अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच का झगड़ा किसी से छिपा नहीं है और यही वजह है कि दोनों ने काफी समय से एक साथ स्क्रीन शेयर नहीं किया है। इसी बीच, कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों कलाकार काफी दिनों बाद एक ही मंच पर साथ दिखाई दे रहे है। इनके साथ बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह भी नजर आ रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में एक शादी समारोह में कई सेलेब्स शामिल हुए थे। इस दौरान मीका सिंह, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर भी पहुंचे थे। वायरल वीडियो में मीका सिंह के साथ कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कपिल शर्मा और मीका सिंह जहां सदाबहार बॉलीवुड सॉन्ग ‘ऐ मेरी जोहरा जबी’ गा रहे हैं, तो वहीं सुनील ग्रोवर गाने पर डांस करते नजर आए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के इस वीडियो को मीका सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “भाई कपिल शर्मा बहुत मजा आया। इस बेहतरीन शाम के लिए धन्यवाद। भगवान कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर दोनों पर अपनी कृपा बनाए रखे।”
Had so much fun @KapilKumria bhaaji .. thank you so much for such a wonderful evening.. bro @KapilSharmaK9 and @WhoSunilGrover God bless you both.. https://t.co/whNpMKa72d
— King Mika Singh (@MikaSingh) March 13, 2020
It was such a special n beautiful evening paji. Thanks for all the love n warmth. God bless the beautiful couple n congratulations to whole kumria family n friends ? https://t.co/DKDSxoDh9e
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 13, 2020
इस वीडियो को देखकर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के फैंस इस वीडियो को देखकर बेहद खुश हैं और वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं साथ ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद अब सुनील कपिल के शो में भी एंट्री कर लें और दर्शकों को एक बार फिर कपिल और सुनील की लाजवाब जोड़ी देखने को मिले।