प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार से भिड़ीं कंगना रनौत, दोनों के बीच कई मिनट तक होता रहा झड़प, वीडियो वायरल

0

बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत का फिलहाल विवादों से नाता टूटता नहीं दिख रहा है। कंगना आए दिन बॉलीवुड के कलाकारों, निर्माताओं और निर्देशकों के खिलाफ जमकर भड़ास निकालती रहती हैं। अब कंगना के निशाने पर पत्रकार भी आ गए हैं। जी हां, कंगना एक बार फिर विवादों में घिर चुकी हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के गाने ‘वखरा स्वैग’ के लॉन्च इवेंट के दौरान कंगना एक पत्रकार पर बिफर गईं।

इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाचार एजेंसी पीटीआई के पत्रकार जस्टिन राव ने जैसे ही अपना नाम बताया, कंगना उस पर भड़क उठीं और कई मिनट तक वो पत्रकार से झगड़ती रहीं। रविवार को हुए कार्यक्रम में उनके साथ फिल्म के सह-कलाकार राजकुमार राव, निर्माता एकता कपूर, लेखिका कनिका ढिल्लन, कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस और निर्देशक प्रकाश कोवेलामुदी भी मौजूद थे।

दरअसल, प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कंगना को अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ की रिलीज के मौके पर पत्रकार द्वारा की गई नकारात्मक टिप्पणी याद आ गई और वह उस टिप्पणी के बावत सवाल पूछने लगीं। कंगना ने पत्रकार को पहचान लिया और उलटे उन्हीं से सवाल करना शुरू कर दिया। बात बढ़ती चली गई और दोनों के बीच छिड़ी बहस में भद्दी बातें भी जुड़ती चली गईं। उसी दौरान दूसरे लोग भी बहस में शामिल हो गए, जिस कारण बहस गलत दिशा में चली गई।

कंगना ने पत्रकार पर गुस्सा निकालते हुए कहा, “आप ‘मणिकर्णिका’ को कोस रहे थे। मैंने राष्ट्रवाद पर फिल्म बनाकर कुछ गलत किया क्या? आपने मुझे राष्ट्रवादी महिला कहा, जो राष्ट्रवाद पर एक फिल्म बना रही है।” इस पर पत्रकार ने जवाब दिया कि उसने ऐसा कुछ भी ट्वीट नहीं किया था। उन्होंने कहा, “आप एक पत्रकार को केवल इसलिए डरा नहीं सकते कि आप पावरफुल पोजि‍शन पर हैं।”

इस दौरान कंगना और पत्रकार के बीच जमकर बहस हुई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जमकर हंगामा शुरू हो गया। सवाल-जवाब के सेशन के दौरान जैसे ही पत्रकार जस्टिन राव ने सवाल किया तो कंगना ने पत्रकार के सवाल को सुनने की बजाय, उन पर तरह-तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिए। बहस को अनियंत्रित होते देख एकता कपूर और राजकुमारी राव को हस्तक्षेप करने की कोशिश करते देखा गया।

कंगना बॉलीवुड की मुख्यधारा की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो काफी सोच-समझकर फिल्म चुनती हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अपरंपरागत भूमिकाएं चुनने में डर लगता है, क्योंकि यह उनके स्टारडम को प्रभावित कर सकता है?

तब उन्होंने कहा, “मैं इस तरह नहीं डरती और निश्चित रूप से एक अभिनेत्री के रूप में मैं हमेशा यह सुनिश्चित करती हूं कि हम फिल्म बनाते समय किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाएंगे। हमने ‘मणिकर्णिका बनाई, और उसकी रिलीज के समय कोई विवाद नहीं हुआ। किसी को कोई आपत्ति नहीं हुई, क्योंकि मैं हर किसी की भावना का बहुत ख्याल रखती हूं।” सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Previous articleकश्मीर पर सयुंक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज, जताया कड़ा ऐतराज
Next articleमहबूबा मुफ्ती ने कहा- अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था कश्मीर के लोगों के खिलाफ