आम आदमी पार्टी को आज तब और ताकत मिली जब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला के बड़े बेटे जसजीत सिंह बरनाला चार फरवरी को राज्य में विधानसभा चुनावों के पहले पार्टी में शामिल हो गए।
वरिष्ठ नेता संजय सिंह, दुर्गेश पाठक और दर्शन सिंह की मौजूदगी में जसजीत सिंह बरनाला लुधियाना में खन्ना सिटी में आप में शामिल हो गए।
भाषा की खबर के अनुसार, कांग्रेस ने बरनाला परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं दिया है । बरनाला परिवार ने अपनी एसएडी ‘लोंगोवाल’ पार्टी का पिछले साल अप्रैल में कांग्रेस में विलय कर लिया।
पंजाब में नयी 117 सदस्यीय विधानसभा चुनने के लिए चार फरवरी को मतदान होगा।