जम्मू कश्मीर: पूरे परिवार सहित 9 साल की बच्ची पर भी गौरक्षकों ने बोला हमला, पांच लोग जख्मी

0

जम्मू-कश्मीर के रेआसी जिले में कथित गौरक्षकों ने पांच लोगों पर हमला कर दिया है, जिन लोगों पर हमला हुआ है उसमें एक नौ साल की बच्ची भी बताई जा रही है। वहीं पीड़िताओं का कहना है कि, हमला करने वाले उनके सभी जानवरों को भी अपने साथ ले कर चले गए। जिसमें बकरी, भेड़ और गाय शामिल थे।

PHOTO- NDTV

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमला उस वक्त किया गया जब पूरा परिवार अपने जानवरों को लेकर पास के तलवारा इलाके जा रहा था। उन लोगों को कथित गौरक्षकों ने रास्ते में रोक लिया और मार-पीट शुरू कर दी। घटना जम्मू-कश्मीर के रेआसी जिले का बताया जा रहा है।

घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी और पुलिस ने पुलिस ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। पांच लोगों की पहचान भी हो गई है।

आपको बता दें कि, इससे पहले राजस्थान के अलवर में गोरक्षा संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने 15 लोगों के एक समूह पर हमला बोल दिया। ये लोग गाय ले जा रहे थे और इनके पास गाय खरीदने के सभी दस्तावेज मौजूद थे लेकिन कथित गौरक्षकों और हिन्दुवादी संगठन से जुड़े लोगों ने उनकी एक न सुनी और पुलिस के सामने ही जमकर तोड़फोड़ मचाई और इस मारपीट में एक व्यक्ति की जान चली गई थी।

 

Previous article“Not only Muslims 70% Indians don’t vote” for BJP, Ravi Shankar Prasad condemned for his comments
Next articleलखनऊ में शिवसेना नेता मसाज पार्लर की आड़ में चला रहा था सेक्स रैकेट, लड़ चुका है विधानसभा चुनाव