सलमान खान के दिल में राज करने वाली रोमानियाई मॉडल लूलिया वंतूर ने हाल ही में करवा चौथ के मौके पर ऐसा पोस्ट किया है जिसे देखकर दोनों के रिश्ते के बारे में अंदाज़ा लगाया जा सकता है। बता दें कि लूलिया फिलहाल रोमानिया में है, दूर बैठी यूलिया ने करवा चौथ पर एक खास मैसेज शेयर किया। यूलिया ने एक तस्वीर शेयर करते हुए इस दिन सभी को करवा चौथ की बधाई दी।
लूलिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने लिखा है, भगवान ने हम सबको दो आंख, दो हाथ, दो कान, दो पैर दिए हैं, लेकिन पूरा होने के लिए हमारे पास एक मैचिंग हार्ट जरूर होना चाहिए।
लूलिया के इस पोस्ट का संदेश वाकई में बहुत ही प्यारा है, मगर उन्होंने क्या सलमान के लिए यह संदेश भेजा था या उन्होंने सलमान के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। अब चर्चा तो यही है, मगर असल में ऐसा था या नहीं, ये तो लूलिया ही बता सकती हैंं। वैसे आपको बता दें कि सलमान इन दिनों फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वो एक चीन एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।