अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद कई देशों में नस्लवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपने अनुभव शेयर किए। इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान भी इस लड़ाई में आगे आए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा है कि नस्लवाद सिर्फ त्वचा के रंग तक सीमित नहीं है।
इरफान पठान ने मंगलवार (9 जून) को ट्वीट कर कहा, “नस्लवाद सिर्फ आपकी त्वचा के रंग तक सीमित नहीं है। यदि आपका विश्वास अलग है और उसकी वजह से सोसाइटी में घर नहीं मिलता, तो वह भी एक तरह का नस्लवाद है।”
उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। उनके इस ट्वीट तमाम यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी, कई लोगों ने उनका समर्थन किया तो कईयों ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को ट्रोल करने की कोशिश की। इरफान ने ऐसे लोगों को बुधवार को जवाब दिया।
Racism is not restricted to the colour of the skin.Not allowing to buy a home in a society just because u have a different faith is a part of racism too… #convenient #racism
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 9, 2020
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरी राय हमेशा एक भारतीय के रूप और भारत के लिए है। मैं नहीं रुकूंगा।’ उनका यह भी ट्वीट भी सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया।
My opinions are always as an indian and for India,I will not stop…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 10, 2020
वहीं, देश में नस्लवाद के मुद्दे पर क्रिकेटरों और सेलिब्रिटिज की चुप्पी को लेकर भी तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
Has any former/current cricketers/celebs supported Irfan on this? Or they only react when racism affects people in US? Let's not beat around the bush, almost every Muslim hunting for accommodation has faced this racism in India. #BlackLivesMattter #MuslimLivesMatter https://t.co/p5cLaR7vF9
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) June 11, 2020
Raising the point which is reality
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 10, 2020
Agreed
It’s disgusting and prevalent even in what’s supposed to be a more evolved and cosmopolitan city like mumbai— atul kasbekar (@atulkasbekar) June 9, 2020
You must not stop expressing opinions. It matters a lot to people, nation. 🙂
— Tarique Anwer (@tanwer_m) June 10, 2020
भारतीय क्रिकेट में एक समय अपनी स्विंग गेंदबाज़ी का लोहा मनवा चुके इरफान पठान ने इसी साल 4 जनवरी को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी। वह अपने करियर के दौरान अधिकतर समय चोटों से जूझते रहे जिसके कारण अपनी वास्तविक क्षमता दिखाने में भी नाकाम रहे। उन्होंने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच फरवरी 2019 में जम्मू कश्मीर की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में खेला था।
भारत की तरफ से आखिरी मैच अक्टूबर 2012 में खेलने वाले इरफान ने 29 टेस्ट मैचों में 1105 रन बनाए और 100 विकेट लिए। उन्होंने 120 वनडे में 1544 रन बनाने के अलावा 173 विकेट हासिल किये और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 172 रन बनाये और 28 विकेट लिये। वह विश्व टी20 चैंपियनशिप 2007 में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया था।