पाकिस्तान ने जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव से पत्नी को मिलने की इजाजत पर भारत ने गुरुवार (23 नवंबर) को कहा कि जाधव की पत्नी अपनी सास के साथ पाकिस्तान जाना चाहती हैं। साथ ही भारत ने दोनों की सुरक्षा की गारंटी पाकिस्तान से मांगी है। बता दें कि कुलभूषण को कथित जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है।
पिछले दिनों भारत और अंतरराष्ट्रीय दवाब के सामने झुकते हुए पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को उनकी पत्नी से मुलाकात की अनुमति दे दी थी। भारत को इस बात का डर सता रहा है कि कुलभूषण जाधव की पत्नी पाकिस्तान गई तो उसकी जान को खतरा हो सकता है और इसीलिए विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से जाधव के पत्नी की सुरक्षा की सम्प्रभु गारंटी मांगी है।
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार (23 नवंबर) को एक बयान में कहा कि, ‘भारत ने कुलभूषण जाधव की पत्नी के पाकिस्तान यात्रा करने की स्थिति में पाकिस्तान से उनकी सुरक्षा की सम्प्रभु गारंटी देने की मांग की है’। इससे पहले बीते 18 नवंबर को भारत ने अनुरोध किया था कि पहले जाधव की मां को उनके बेटे से मिलने की इजाजत दी जाए। जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाई गई है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि कुलभूषण जाधव की मां ने काफी पहले पाकिस्तान में अपने बेटे से मिलने का अनुरोध किया था। भले ही उनका यह अनुरोध लटका हुआ था, लेकिन भारत ने पाकिस्तान द्वारा कुलभूषण जाधव की मुलाकात उनकी पत्नी से कराने के ऑफर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अपनी प्रतिक्रिया में हमने (भारत) कहा कि कुलभूषण जाधव की पत्नी उनसे मिलने के लिए अपनी सास के साथ जाना चाहती हैं। हमने पाकिस्तान की सरकार से इन दोनों की सुरक्षा की गारंटी भी मांगी है।