ICSE, ISC Board Exams 2021: CISCE ने कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के कार्यक्रम में किए बदलाव, अधिक जानकारी के लिए छात्र cisce.org को करें फॉलो

0

ICSE, ISC Board Exams 2021: ‘काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस’ (सीआईसीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के कुछ विषयों की परीक्षा की तारीखों में सोमवार को बदलाव किया। आईसीएसई (कक्षा 10वीं) की संशोधित समय सारणी के मुताबिक,“अपरिहार्य परिस्थितियों” के कारण 13 और 15 मई को कोई परीक्षा नहीं होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए CISCE की अधिकारिक वेबसाइट cisce.org को फॉलो कर सकते हैं।

ICSE

कक्षा 10वीं की अर्थशास्त्र (समूह द्वितीय इलेक्टिव) की परीक्षा जो पहले 13 मई को होनी थी, वह अब चार मई को आयोजित की जाएगी। 15 मई को होने वाली ‘आर्ट पेपर 2’ (प्रकृति ड्राइंग/पेंटिंग) की परीक्षा अब 22 मई को होगी। ‘आर्ट पेपर 3’ (ऑरिजनल कॉम्पोजिन) और ‘आर्ट पेपर 4’ (एप्लाइड आर्ट) का इम्तिहान क्रमश: 29 और पांच जून को होगा।

आईएससी (कक्षा 12वीं) की संशोधित समयसारणी के मुताबिक, 13 और 15 मई तथा 12 जून को कोई परीक्षा नहीं होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए CISCE की अधिकारिक वेबसाइट cisce.org को फॉलो कर सकते हैं।

सीआईसीएसई के मुख्य कार्यपालक और सचिव गेरी अराथून ने कहा कि ‘इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सकेंडरी एजुकेशन’ (आईसीएसई) के तहत कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 मई से 7 जून के बीच होंगी। ‘इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन’ (आईएससी) के तहत 12वीं कक्षा की परीक्षा 8 अप्रैल से 16 जून तक होंगे।” उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम स्कूलों के प्रमुखों के माध्यम से जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे।

Previous articleRanbir Kapoor tests positive for COVID-19, Mom Neetu Kapoor has special message for fans
Next articleCRPF के कमांडो ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के लिए खोला कार का दरवाजा, वीडियो वायरल