Home Hindi IBPS Clerk Mains Admit Card 2021 Released: आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का...

IBPS Clerk Mains Admit Card 2021 Released: आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड ibps.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

0

IBPS Clerk Mains Admit Card 2021 Released: इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया गया है। मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है, जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा पास करली है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

IBPS Clerk Mains Admit Card 2021

25 जनवरी 2022 को होने वाली परीक्षा के लिए आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया गया है। सभी उम्मीदवार अलग-अलग पालियों में और मुख्य रूप से उन्हें आवंटित की गई परीक्षा में शामिल होंगे।

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2022 का परिणाम ऑनलाइन घोषित किया गया था। जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की है, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा और उसी के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। परीक्षा केंद्र के संबंध में सूचना रिपोर्टिंग समय के साथ प्रवेश पत्र पर मुद्रित की जाएगी। कोरोना वायरस के कारण, उम्मीदवार को अपना टीकाकरण प्रमाणन या अन्य दस्तावेज ले जाने की आवश्यकता हो सकती है।

मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

आईबीपीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे दिया गया है।:

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

  • सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज पर वहां क्लिक करें यहां लिखा हो- ‘Click here to download IBPS Clerk admit card for Mains exam’।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें।
  • क्लर्क मेन परीक्षा कॉल लेटर आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • आगे की उपयोग के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आईबीपीएस क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2021 पर प्रकाशित निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। उम्मीदवारों को अपने पहचान पत्र का एक प्रिंट आउट भी ले जाना आवश्यक है। परीक्षा पहले से साझा किए गए पैटर्न के अनुसार ऑनलाइन मोड में होगी।

बता दें कि, आईबीपीएस ने हाल ही में आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 परिणाम घोषित किए थे।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article“Your dirty mind and unethical journalism”: Arnab Goswami silences guest on LIVE TV after facing harsh criticism on integrity
Next articleNot Ayodhya, Adityanath to contest from Gorakhpur; deputy Maurya from Allahabad; Akhilesh Yadav’s brutal dig