आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एच एस फूलका ने दिया इस्तीफा

0

राजधानी दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एच एस फूलका ने गुरुवार (3 जनवरी) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आपको बता दें कि फूलका 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। इस साल लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की संभावना को लेकर चल रही अटकलों के बीच यह कदम सामने आया है।

H S Phoolka

फूलका ने एक ट्वीट कर कहा कि वह शुक्रवार को दिल्ली में एक प्रेस ब्रीफिंग में इस कदम के पीछे की वजह बताएंगे।उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ‘‘मैंने आप से इस्तीफा दे दिया और आज केजरीवाल जी को इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि उन्होंने मुझे इस्तीफा ना देने के लिए कहा लेकिन मैं अटल रहा। कल शाम चार बजे नई दिल्ली के रायसीना रोड पर प्रेस क्लब में मीडिया को आप छोड़ने की वजह और आगे की योजनाओं के बारे में बताऊंगा।’’

आप ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को खारिज नहीं किया। आप ने कहा कि उनकी राजनीतिक मामलों की समिति दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कायकर्ताओं तथा अपने नेताओं की राय पर विचार करने के बाद कोई फैसला लेगी। पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दिल्ली हाई कोर्ट ने सिख रोधी दंगा मामले में हाल ही में दोषी ठहराया। फूलका ने इस मामले में पीड़ितों की ओर से पैरवी की।

Previous article6 killed after part of factory collapses in explosion in Delhi’s Moti Nagar
Next articleराम मंदिर मामले को लेकर प्रवीण तोगडिया ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- मोदी जी मंदिर नहीं बना सकते हैं तो इस्तीफा दे दें