बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने स्वास्थ्य संबंधी अफवाहें फैलाने के लिए एक अखबार को फटकार लगाते हुए कहा कि उनकी हालत गंभीर नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस तरह की ख़बर लगाने से पहले सच्चाई जांच लेनी चाहिए। उनकी यह प्रतिक्रिया तब आई जब टाइम्स ऑफ इंडिया ने दावा किया था कि सुनैना मानसिक बीमारी (Bipolar disorder) से पीड़ित हैं और उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहीं सुनैना काफी दिनों से बीमार चल रही हैं। ऐसे में उनकी सेहत में दिन-ब-दिन गिरावट देखने को मिल रही है। उन्हें 24 घंटे के लिए डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। इस रिपोर्ट के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। वहीं, जब यह ऋतिक की बहन सुनैना को पता चला तो वह बुरी तरह से नाराज हो गईं और इन सब बातों को बकवास और अफवाह बताया है। सुनैना ने बताया कि वह अच्छी खासी हैं और अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही हैं।
सुनैना रोशन ने ट्वीट कर लिखा, “मैं हैरान हूं मेरे बारे में ये सब लिखा जा रहा है कि मैं क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में हूं। हैलो टाइम्स ऑफ इंडिया। मैं अपने दोस्तों के साथ हूं और पार्टी कर रही हूं। प्लीज फैक्ट्स चैक करें।”
Surprised to read about me being critical in hospital. Hello Times of India. I am out with friends and partying! Pls get your facts right.
— Sunaina Roshan (@sunainaRoshan22) June 9, 2019
यही नहीं इस ट्वीट के बाद सुनैना ने एक और पोस्ट किया। यहां उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बिल्कुल स्वस्थ और खिलखिलाती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “क्या मैं गंभीर रूप से बीमार दिख रही हूं।”
Do I look critically ill ….. pic.twitter.com/zI1kJJQsMy
— Sunaina Roshan (@sunainaRoshan22) June 10, 2019