पंजाब: विरोध प्रदर्शन के चलते फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक रुका रहा पीएम मोदी का काफिला, फिरोजपुर में होने वाली रैली रद्द; गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट

0

पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली को बुधवार को रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, विरोध प्रदर्शन के चलते यह फैसला लिया गया है। पीएम मोदी ने एक फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट फंसने के बाद अपना पंजाब दौर रद्द कर दिया है। इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक बताई जा रही है। गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक का संज्ञान लेते हुए पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

पीएम मोदी

केंद्र सरकार ने इसे भारी सूरक्षा चूक करार देते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों की वजह से पीएम मोदी वहां 15-20 मिनट फंसे रहे। इस चूक की वजह से पीएम मोदी फिरोजपुर में बिना कार्यक्रम में हिस्सा लिए ही बठिंडा एयरपोर्ट पर वापस लौट गए। इस चूक के लिए केंद्र सरकार ने पंजाब की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक की जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्रवाई करने को कहा है।

दरअसल, प्रधानमंत्री हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने के लिए बठिंडा पहुंचे थे, उन्हें हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर ले जाया जाना था, लेकिन बारिश और खराब दृश्यता के कारण उन्होंने मौसम साफ होने के लिए लगभग 20 मिनट तक इंतजार किया। लेकिन बाद में उन्होंने सड़क के रास्ते ही कार्यक्रम स्थल पर जाने का निर्णय लिया।

गृह मंत्रालय ने बताया, ‘जब मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो यह फैसला लिया गया कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा करेंगे, जिसमें दो घंटे से अधिक समय लगेगा। डीजीपी पंजाब पुलिस की ओर से जरूरी सुरक्षा इंतजाम की पुष्टि के बाद सड़क मार्ग से उनका काफिला आगे बढ़ा था।’

स्मारक से लगभग 30 किमी दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो प्रदर्शनकारियों ने सड़क को बंद कर रखा था। गृह मंत्रालय ने कहा, ‘प्रधानमंत्री 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी।’

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article“Shameless”: Javed Akhtar, India Today’s Rahul Kanwal face condemnation for seeking sympathy for Shweta Singh, Hindutva terrorist behind Bulli Bai deal app case
Next articlePM Modi forced to cancel Punjab event convoy gets stuck on flyover; BJP blames Congress government for ‘security breach’