गोत्र विवाद: राहुल गांधी पर हमला करने और स्मृ‍ति ईरानी को बचाने के चक्कर में ट्रोल हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा हाल ही में अपने गोत्र का खुलासा करने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आईं केंद्रीय मंत्री स्मृ‍ति ईरानी ने भी अपना गोत्र सार्वजनिक किया है। स्मृ‍ति ईरानी ने ट्विटर पर उनके, उनके पति और बच्‍चों के गोत्र पूछे जाने के बाद यह खुलासा किया है। एक ट्वीटर यूजर ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री से उनका, उनके बच्चों और उनके पति का गोत्र पूछा था।

बता दें कि अभी हाल ही में राहुल गांधी को राजस्थान स्थित पुष्कर के सरोवर घाट पर पूजा करवाने वाले एक पुजारी ने दावा किया कि राहुल गांधी की गोत्र दत्तात्रेय है और वह कश्मीर ब्राह्मण हैं। पुजारी दीनानाथ कौल ने पत्रकारों को बताया कि उनके पास इस परिवार का पूरा रिकॉर्ड पोथी में दर्ज है। इसमें इस परिवार की वंशावली है। पुजारी के अनुसार राहुल गांधी के पूर्वजों ने ही मोती लाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू व इस परिवार के अन्य सदस्यों को यहां पूजा करवाई थी।

पुजारी ने कहा, ‘‘इनकी गोत्र दत्तात्रेय हैं और वह कश्मीरी ब्राह्मण हैं। मोती लाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, संजय गांधी, मेनका गांधी व सोनिया गांधी ने घाट पर आकर पूजा की इसका रिकॉर्ड (पोथी) हमारे पास है।’’ पुजारी के अनुसार उन्होंने पूजा करने आए राहुल गांधी से उनका नाम व गोत्र पूछा तो ‘‘उन्होंने दत्तात्रेय गोत्र बताया। दत्तात्रेय कौल होते हैं जो कश्मीरी ब्राह्मण होते हैं।’’

वहीं, राहुल गांधी के गोत्र का खुलासा होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आईं केंद्रीय मंत्री स्मृ‍ति ईरानी ने भी अपना गोत्र सार्वजनिक किया है। स्मृ‍ति ईरानी ने ट्विटर पर उनके, उनके पति और बच्‍चों के गोत्र पूछे जाने के बाद यह खुलासा किया है। एक ट्वीटर यूजर ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री से उनका, उनके बच्चों और उनके पति का गोत्र पूछा था।

यूजर का जवाब देते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, ‘मेरा गोत्र कौशल है जैसा कि मेरे पिता का है, उनके पिता का है और उनके पिता का है… मेरे पति और बच्‍चे पारसी हैं, इसलिए उनका गोत्र नहीं है। मैं हिंदू धर्म में विश्‍वास करती हूं और इसलिए सिंदूर लगाती हूं। अब आप अपनी जिंदगी पर ध्यान दें। धन्यवाद।’

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने स्‍पष्‍टीकरण देकर कहा, ‘मेरा धर्म हिंदुस्तान है, मेरा कर्म हिंदुस्तान है, मेरी आस्था हिंदुस्तान है, मेरा विश्वास हिंदुस्तान है।’

राहुल गांधी के गोत्र पर हमला करने वालों में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन भी थे जिन्होंने राहुल के लिए ट्वीट किया कि पंडित नेहरू का गोत्र दत्तात्रेय था क्योंकि वो ब्राह्मण थे, उनकी पुत्री इंदिरा गांधी जी अपने पिता के गोत्र को अपने बेटे में नहीं डाल सकती है, उनके पति पारसी थे और उनका गोत्र दत्तात्रेय नहीं था इसलिए राहुल गांधी आप अपनी सत्य प्रमाणिकता को पेश करें।

लेकिन इसके बाद हर्षवर्धन ही सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए क्योंकि स्मृति ईरानी ने भी पारसी से शादी की है लेकिन वो हिंदू धर्म को मानकर हिंदू बनी हुई हैं तो राहुल गांधी हिंदू कैसे नहीं हो सकते, लोगों ने हर्षवर्धन के खिलाफ ट्विटर पर बातें करनी शुरू कर दी।

लोगों के निशाने और ईरानी के ट्वीट के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने वापस एक ट्वीट करके अपनी बात को संशोधित करने की कोशिश की। जिसमें उन्होंने लिखा यदि राहुल गांधी खुद को ब्राह्मण कहते हैं तो मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं, क्योंकि ‘ब्रह्म जानाति ब्राह्मण:’, जिसका अर्थ ये है कि ब्राह्मण बनने के लिए जरूरी नहीं कि वो ब्राह्मण मां-बाप से ही जन्म ले, लेकिन अगर आप झूठ की जड़ों के साथ बड़े हुए हैं, तो निश्चित है कि आप अपना विश्वास खो देते हैं।

हालांकि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन की ये बात सोशल मीडिया यूजर्स के पल्ले पड़ी नहीं और वो ट्विटर पर हर्षवर्धन को ट्रोल करना शुरु कर दिया।

Previous articleEver heard of Aaron Hardie? Virat Kohli knows all about 19-year-old Australian
Next articleMithali Raj is ‘deeply saddened and hurt’ after legendary player’s patriotism questioned