पंजाबी सिंगर हंसराज हंस ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, बीजेपी में हुए शामिल

0

पंजाबी सिंगर हंस राज हंस शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जिस तरह से गरीबों के लिए काम कर रहे हैं, उससे वे प्रभावित हुए। हंसराज हंस ने इसी साल फरवरी में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी।

पंजाब में विधानसभा चुनाव करीब है, इसलिए रोज ही नये समीकरण वहां देखने को मिल रहे है। हंसराज हंस साल 2009 में शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर जालंधर से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन वे हार गए थे। हालांकि, हंसराज हंस ने कहा है कि अभी वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।

माना जा रहा है कि हंसराज हंस का बीजेपी में शामिल होने को चुनाव से पहले की राजनीतिक जोड़तोड़ के रूप में देखा जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि वह अपने सूफी संगीत और पंजाबी लोकगीतों के जरिए बीजेपी का वोट बैंक बढ़ाने में मदद करेंगे।

Previous articleRuia Group Chairman Pavan Ruia arrested by Bengal CID
Next articleKohli retains second spot in ICC ODI batsmen rankings