पंजाबी सिंगर हंस राज हंस शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जिस तरह से गरीबों के लिए काम कर रहे हैं, उससे वे प्रभावित हुए। हंसराज हंस ने इसी साल फरवरी में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी।
पंजाब में विधानसभा चुनाव करीब है, इसलिए रोज ही नये समीकरण वहां देखने को मिल रहे है। हंसराज हंस साल 2009 में शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर जालंधर से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन वे हार गए थे। हालांकि, हंसराज हंस ने कहा है कि अभी वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।
Meri image ke hisab se jahan meri duty lagaenge, kaam karunga. Jahan Modi ji hain kamzori nahi ho sakti, vo babbar sher hain: Hans Raj Hans pic.twitter.com/qS7IF6iGn3
— ANI (@ANI) December 10, 2016
माना जा रहा है कि हंसराज हंस का बीजेपी में शामिल होने को चुनाव से पहले की राजनीतिक जोड़तोड़ के रूप में देखा जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि वह अपने सूफी संगीत और पंजाबी लोकगीतों के जरिए बीजेपी का वोट बैंक बढ़ाने में मदद करेंगे।